दुर्घटना

झारखंड: मुम्बई-हावड़ा एकता ट्रेन हादसे में दो यात्रियों की मौत,

हादसा/दुर्घटना

झारखंड: मुम्बई-हावड़ा एकता ट्रेन हादसे में दो यात्रियों की मौत,

18 बोगियां पटरी से उतरी, अनेक यात्री घायल,

झारखंड: एजेंसी

आज एक बार फिर झारखंड से सुबह-सुबह ट्रेन हादसे की खबर सामने आई है। जहां हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन दुर्घटना का शिकार हुई है, जिसके कुछ कोच पटरी से उतर गए हैं। यह वही जगह है जहां दो दिन पहले एक मालगाड़ी डिरेल हो थी। गाड़ी दूसरे ट्रैक से आ रही थी, और वह मालगाड़ी के हादसाग्रस्त डिब्बों से टकरा गई। हादसे में कई डिब्बे पूरी तरह पलट गए और दो लोगों की मौत भी हुई है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

इस दुर्घटना की पुष्टि करते हुए चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि घटना की सूचना के बाद चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारी चक्रधरपुर रेल मंडल से रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन के द्वारा तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर से रवाना हो चुकी हैं।

वहीं इस घटना को लेकर रेलवे ने 0651-27-87115 नंबर जारी किया गया है। इस घटना के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर खंड पर रेल परिचालन पूरी तरह ठप हो गया है। इस हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। रेलवे अधिकारी पटरी की मरम्मत और ट्रेन परिचालन बहाल करने के काम में जुटे हुए हैं।

चक्रधरपुर के पहले हुआ हादसा

रिपोर्ट्स के मुताबिक हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली मुंबई मेल सोमवार रात 11 बजकर दो मिनट के बजाए दो बजकर 37 मिनट पर टाटानगर पहुंची थी और दो मिनट के स्टॉपेज के बाद चक्रधरपुर के लिए चल पड़ी लेकिन यह ट्रेन अपने अगले स्टेशन तक पहुंचती, उससे पहले सुबह तीन बजकर 45 मिनट पर बाराबम्बों स्टेशन से आगे जाकर दुर्घटना का शिकार हो गई।

Back to top button