Blog

रेल टकराई माल गाड़ी से, हादसे में आठ यात्रियों की मौत, अनेक घायल

हादसा

रेल टकराई माल गाड़ी से, हादसे में आठ यात्रियों की मौत, अनेक घायल

मीडिया के हवाले से खबर है कि पश्चिम बंगाल के दार्जलिंग में बड़ा रेल हादसा हुआ। यहां रंगापानी स्टेशन के पास कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन की पीछे की तीन बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं.

हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 25 यात्रियों के घायल होने की सूचना है. मौके पर तत्काल बचाव टीम पहुंची है. रेस्क्यू जारी है.

इस हादसे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘ दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा से एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली. स्तब्ध हूं. हालांकि पूरी जानकारी का इंतजार है, कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक मालगाड़ी टकरा गई है. बचाव दल और मेडिकल सहायता के लिए टीमें घटनास्थल पर भेजी गई हैं. डीएम और एसपी को भी मौके पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर रेस्क्यू जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में हुए रेल हादसे पर दुख जताया है. साथ ही उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाने की घोषणा की है. इसके अलावा हादसे में घायल लोगों के लिए मदद राशि के रूप में प्रत्येक को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है.

Related Articles

Back to top button