Blog

आज बुधनी के दौरे पर रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित 29 प्रादेशिक नेता।

बैठक

आज बुधनी के दौरे पर रहेंगे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित 29 प्रादेशिक नेता।

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट 

सीहोर। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से सक्रिय हैं. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दो बार बुधनी के दौरे पर आ चुके हैं और कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन पार्टी भी कर चुके हैं. कांग्रेस संगठन लगातार बुधनी विधानसभा में पार्टी को मजबूत करने का कार्य कर रहा है l जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया कि बुधनी विधानसभा के पेतीस नेताओं को दस दस बूथ की जिम्मेदारी सौपी गई थी अब आज रविवार को बुधनी विधानसभा के मंडलम स्तर पर उनतीस स्थानों पर प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता, विधायक पूर्व विधायक कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर उनसे रूबरू होंगे। खास बात ये है की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी खुद बुधनी के बकतरा मंडलम पर जाकर बकतरा मंडलम के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।

बुधनी विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, बुधनी विधानसभा के  प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती और कांग्रेस 29 वर्तमान व पूर्व विधायक आज 25 अगस्त को बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे. सभी वर्तमान व पूर्व विधायक बुधनी विधानसभा के अलग-अलग सभी मंडलों में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, आगामी संभावनाओं को देखते हुए उनके विचार विमर्श करेंगे।
यह नेता रहेंगे बुधनी विधानसभा के के दौरे पर रहने वाले नेताओं में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी, बुधनी विधानसभा सह प्रभारी शैलेन्द्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, रजनीश सिंह, आरिफ मसूद, रवि जोशी, देवेंद्र पटेल, डॉ. हीरालाल अलावा, प्रताप ग्रेवाल, आतिफ अकिल, डॉ. अशोक मार्सकोले, केदार चिड़ा भाई डाबर, मुरली मोरवाल, ग्रीषम सोलंकी, दीपक जोशी, रमेश पटेल, राजन मंडलोई, वीर सिंह भूरिया, झुमा सोलंकी, पांची लाल मीणा, हेमराज काल्पोनी, सैना रावत, कैलाश कुंडल,राज नारायण सिंह ठाकुर, आरके डोगने, ग्यारसी लाल रावत, दिनेश जैन, हर्ष विजय, रामचंद्र दांगी, विपिन जैन शामिल हैं।
इन ब्लॉकों में जाएंगे कांग्रेस जनप्रतिनिधि
बुधनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आ रहे कांग्रेस जनप्रतिनिधि आज शाहगंज ब्लाक के बकतरा, जोन तला, डोबी, गाडर जाएंगे। इसी तरह बुधनी ब्लॉक के बगवाड़ा, पीली करार। रेहटी ब्लॉक के सलकनपुर, सोयत, रेहटी, बायां, सेमरी, चकल्दी, दिगवाड़, मर्दानपुर, बोरदी। भेरूंदा ब्लॉक के सतरना, छिदगांव काछी, बाला गांव, सेमल पानी, भेरूंदा, भेरूंदा नगर। गोपालपुर ब्लॉक के इटावा, बाई बोड़ी, वासुदेव। लाडक़ुई ब्लॉक के पचोर, छिदगांव मोझी, खरसानिया और रफीगंज शामिल हैं। गौरतलब है की कांग्रेस पार्टी की तैयारियों को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।

राजीव गुजराती। अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, सीहोर

Related Articles

Back to top button