टीआई ने साइबर सेल में दर्ज कराई शिकायत।
साइबर फ्रॉड के शिकार बने अफसर।
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी।
साइबर फ्रॉड से कभी भी कोई भी फंस सकता है। अब वह चाहे आम आदमी हो या फिर अफसर। बीते तीन चार साल में सीहोर में इसके बहुत सारे केस देखने को मिले हैं। 5 महीने पहले जहां कलेक्टर प्रवीण सिंह के व्हाट्सएप को हैंक किया था ।वहीं अब कोतवाली टीआई गिरीश दुबे की फेसबुक आईडी हैंक कर ली।दुबे ने इसकी शिकायत साइबर सेल में की हालांकि अभी टी आई की फेसबुक आईडी ब्लॉक नहीं हुई है। कोतवाली टीआई दुबे ने बताया कि फेसबुक आईडी हैक होने से वह काफी परेशान हो रहे हैं उनके पास निरंतर फोन कॉल आ रहा है । इससे पहले कलेक्टर चंद्र मोहन ठाकुर का भी व्हाट्सएप हैंक कर लिया गया था।फ्रॉड के तेजी से बढ़ रहे मामले कुछ साल पहले की बात है सीहोर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर समीर यादव भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए थे।
जिले में हर साल ऑनलाइन और साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं हर साल 20 से 25 मामले दर्ज होते हैं।