थाना कोतवाली टीम द्वारा 15 हजार रुपये का सट्टा व तीन सटोरियो को पकडा ।
सीहोर , एमपीु मीडिया पॉइंट
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतू लगातार निर्देश दिये जा रहे है । इसी तारतम्य में आज दिनांक 18/09/23 को कोतवाली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि नदी चौराहे पर कुछ लोग सट्टा लिख रहे है । उक्त सूचना पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं निरंजनसिंह राजपूत के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर नदी चौराहा के पास से तीन व्यक्ति जिनके नाम क्रमशः 1.अमन रैकवार पिता सुनील रैकवार नि. नदी चौराहा सीहोर 2.समीर थापा पिता प्रेमबहादुर थापा नि. मोतीबाबा मंदिर के पास सीहोर 3.मनोज बत्रा पिता गोपाल दास बत्रा निवासी नेहरु कालोनी सीहोर को पकडा जिनके द्वारा अंको पर रुपये-पैसो को दांव लगाकर सट्टा पर्ची लिखी जा रही थी, तीनो व्यक्तियो के पास से सट्टा उपकरण एवं 15000 रुपये नगद जप्त कर तीनो आरोपीगण के विरुद्ध धारा 4-क धूत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में उनि मनोज मालवीय,आर.मनोज,महेन्द्र,चन्द्रशेखर,विकास शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।