Blog

अबकी बार सोयाबीन 6000 पार, कांग्रेस ने दिया धरना, सौपा ज्ञापन

ज्ञापन

अबकी बार सोयाबीन 6000 पार, कांग्रेस ने दिया धरना, सौपा ज्ञापन

टेन्ट लगाकर तहसील कार्यालय इछावर के सामने दिया धरना

इछावर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

किसानो की सोयाबीन फसल के गिरते दामों को लेकर तथा प्रदेश में हो रहे महिला अत्याचार,एससी एसटी पर हो रहे शोषण के खिलाफ़ 9 सितंबर दिन सोमवार को अनुविभागीय अधिकारी इछावर को धरना देकर एवं ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया की सोयाबीन के दाम आज 10 वर्षो से जस के तस बने हुए है।किसान की लागत डबल हो गई। प्रदेश में महिला अत्याचार,भ्रष्टाचार चरम पर है। इन सभी बातों को लेकर कांग्रेस ने धरना कर ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में सम्मिलित कांग्रेस जन

पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल, जिला अध्यक्ष राजीव गुजराती, पूर्व जिला अध्यक्ष बलवीर सिंह तोमर, ब्लाक अध्यक्ष बलवान पटेल,ब्रजेश पटेल, विजेन्द्र तिवारी, राजेन्द्र ठाकुर,सुरेश वर्मा, सुभाष पटेल,शादिक मियां,धीरज पटेल,ब्लाक अध्यक्ष महेश राठौर, ब्लॉक अध्यक्ष अखलेश बामनिया, अन्य कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button