Blog

अबकी बार सोयाबीन 6000 पार, गुराड़ी ग्राम पंचायत में सौपा ज्ञापन

ज्ञापन

अबकी बार सोयाबीन 6000 पार, गुराड़ी ग्राम पंचायत में सौपा ज्ञापन

इछावर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर जिले के जनपद पंचायत इछावर की ग्राम पंचायत गुराडी में किसानो ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन में कहा गया की
प्रदेश का अन्नदाता किसान इस समय काफी परेशानियों से जूझ रहा है। प्रदेश के 50% प्रतिशत किसानो की सोयाबीन फसल मे फल ही नही लगा है। किसानों की लागत दोगुना हो गई है।आश्चर्य की बात है कि आज भी वर्ष 2024 में पुराने दामों पर ही किसानो की उपज खरीदी जा रही है। केन्द्र एवं प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। और किसान एमएस पी. की मांग लगातार कई वर्षों से कर रहे हैं। और आज भी उनकी फसलों को एमएसपी के समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं की जा रही है। किसानो की मांग है की समर्थन मूल्य 6000रू होना चाहिए।

इन किसानो ने सौपा ज्ञापन

देवकरण, रामेश्वर, अंकित मीणा, सुन्दर लाल मीणा,सुन्दर लाल, छगनलाल,सीताराम,कालूराम, मूलचन्द,मोहनलाल, रईस खा, कमलेश, हरिप्रसाद,राहुल,रमेश, संतोष मीणा,शफीक अन्य किसान मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button