एक गांव ऐसा भी जहां आज तक है पक्की सड़क का अभाव।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के विधान सभा क्षेत्र में आने वाले गांव पांगरी जंगल,लसुड़िया गौंडी में नही है पक्की सड़क।
राजेश माँझी एमपी,
मीडिया पॉइंट इछावर
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर तहसील का गांव पांगरी जंगल में अभी तक पक्की सड़क नही है।इछावर तहसील से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर बसा गांव पांगरी जंगल में अभी तक पक्की सड़क नही है। यहां कई बार राजनैतिक नेताओ ने आश्वासन दिया की जल्द पक्की सड़क का निर्माण किया जाएगा लेकिन सभी आश्वासन हवा हवाई निकले।
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मध्य प्रदेश शासन के विधानसभा क्षेत्र का गांव पांगरी जंगल, लसूडिया गौंडी आज तक पक्की सड़क से वंचित है। यहा आज तक कच्ची सड़क से परेशानी उठानी पड़ रही है।ग्रामीणों का आरोप है की कई बार सड़क का आवेदन देने पर भी आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पांगरी जंगल गांव चारो ओर से कच्ची सड़क से घिरा हुआ है।अभी तो ठीक है लेकिन बारिश के मौसम में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है।वर्तमान सरपंच प्रीतिनिधी अशोक मीणा द्वारा बताया की यहां की लगभग आबादी 700 होगी। वही लसुड़िया गौंडी गांव में भी 600 करीब आबादी है।यहां स्वास्थ सेवाओं की कोई सुविधा नहीं है। अचानक दुख तकलीफ में कच्ची सड़क के कारण बहुत तकलीफ उठानी पड़ती है।
कच्ची सड़क की वजह से कई परेशानियों का सामना लोगो को करना पड़ रहा है। कच्ची सड़क के कारण इस गांव में कोई सगाई संबंध रिश्ते नाते करने में एक बार सोचता है। कई रिश्ते कच्ची सड़क के कारण नहीं हुए।ग्रामीण बहुत परेशान है।
इस गांव में पानी की भी विकट समस्या है।हैंडपंप,निजी बोर, कुएं से यहां के ग्रामीण पानी दूर से लेकर आते है। इस समय गर्मियों में सभी बोर में पानी खत्म हो जाता है।पानी की समस्याओं को लेकर भी ग्रामीणों द्वारा पीएचई में आवेदन दिया था जिसकी कार्यवाही हुई ओर नलजल योजना का जियो टेक हो गया लेकिन अभी तक काम चालू नही हुआ।
रामगढ़ पंचायत में आना वाला गांव पांगरी जंगल में पक्की सड़क का अभाव। रामगढ़ पंचायत मुख्यालय से लसुड़िया गौंडी तक का पक्की सड़क का आवेदन ग्रामीणों द्वारा कई बार शासन प्रशासन को दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।सरपंच प्रतिनिधि अशोक मीणा बताते है की कई बार मेरे साथ ग्रामीणों द्वारा पक्की सड़क के लिए राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा मध्य प्रदेश शासन को भी दिया गया एवं शासन प्रशासन सभी को आवेदन दिया लेकिन आज की तारीख तक पक्की सड़क नही है।ग्रामीणों की मांग है की जल्द पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए।
ग्रामीणों की मांग अशोक मीणा सरपंच प्रतिनिधि,कमल सिंह मीणा पूर्व सरपंच,अवधनारायण मीणा,हरी राम मीणा,छोटे राम मीणा,गीता प्रसाद मीणा,रामचरण मीणा,मदन लाल मीणा, नत्थू लाल, करण जांगड़े,कैलाश जांगड़े,फूलसिंह जांगड़े,मनोहर जांगड़े,रामचरण जांगड़े, कमल जांगड़े,छोटे राम जांगड़े अन्य ग्रामीण पक्की सड़क की मांग कर रहे हैं।
सन् 2008 ग्रेवल योजान्तर्गत सड़क का निर्माण किया गया था। उक्त सड़क यदि जीर्ण क्षीर्ण हो गई है तो उसमे नियमानुसार कार्य कर ग्रामीणों को असुविधा से मुक्त किया जाएगा।
शिवानी मिश्रा
सीईओ, जनपद पंचायत इछावर