Blog
मध्यप्रदेश में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। कभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तो कभी ठंड पूरी तरह से गायब नजर आ रही है। मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने माउंठे एक अलर्ट जारी किया है।
एमपी मडिया पॉइंट
विजय मालवीय
अगर मध्य प्रदेश के सीहोर की बात करें तो सीहोर में भी पिछले तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है वही आज सुबह से ही सीहोर में घने कोहरा पड़ रहा हैं।
सीहोर में मौसम को लेकर एमपी मीडिया पॉइंट ने जब मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर से बात चीत की तो उन्होंने बताया कि बादलों की डेंसिटी लगातार बढ़ती जा रही है। इस कारण आसमान पर बादल छाए हुए हैं। हवाओं की रफ्तार रात में 4 किलोमीटर प्रति घंटा रही जो दिन में बढ़कर 9 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई। इस कारण जिला कोहरे के साथ-साथ शीत लहर की चपेट में आ गया है। उन्होंने संभावना जताई कि आगामी दिनों में मावठा गिर सकता है।