क्राइम रिपोर्ट

इछावर: लड़की सहित धराया भगाने वाला

क्राइम

आपरेशन मुस्कान के अंतर्गत अपहर्ता को झालाबड राजस्थान से किया दस्तयाब

इछावर: लड़की सहित धराया भगाने वाला

राजेश मांझी,इछावर
एमपी मीडिया पॉइंट

  1. थाना इछावर अंतर्गत भाऊखेडी निवासी फरियादी बद्रीप्रसाद वर्मा ने रिपोर्ट किया कि उनकी नाबालिग पुत्री दिनांक 02/12/23 को घर से बचना बताये कही चली गई है संदेही आकाश पिता शिवनारायण सोलंकी निवासी काकडखेडा निकास द्वारा उसे बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है रिपोर्ट पर थाना इछावर मे अप क्र 19/24 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है ।

प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एंव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दीपक कपूर भैरूंदा के मार्गदर्शन मे अपहर्ता के दस्तयाबी के लिये निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी उक्त टीम के द्वारा दिनांक 31/01/24 को अपहर्ता को थाना रामगंज मण्डी जिला झालाबड राजस्थान से दस्तयाब किया गया ।
तथा आरोपी आकाश पिता शिवनारायण सोलंकी उम्र 22 साल निवासी कांकड़खेडा निकास के विरूद्ध अपहर्ता के कथनो के आधार पर धारा 363 ईजाफा धारा 366,376(2) एन ,व 5/6 ,पाक्सो एक्ट का ईजाफा किया गया एवं आरोपी आकाश को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारशुदा आरोपी को न्यायालय इछावर पेश किया गया । माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जिला जेल सीहोर दाखिल किया गया ।
सराहनीय कार्य:- निरीक्षक कंचन सिंह, टीम सउनि मनोज गिरि ,आर अनूप ,मआर निशु चौधरी ,मआर सीमा व सायबर सेल टीम सुशील साल्वे सीहोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।

Related Articles

Back to top button