इछावर : कलेक्टर ने किया कई स्थानों,कार्यालयों का निरीक्षण कहा- सभी पात्र लोगों को मिले योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ
निरीक्षण

कलेक्टर ने पंचायत, स्कूल, गौशाला और तहसील कार्यालय,केवीके का किया निरीक्षण,
कहा- सभी पात्र लोगों को मिले योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ
कलेक्टर ने निर्माण कार्यों की देखी गुणवत्ता, समय पर पूर्ण करने के दिए निर्देश
कृषि विज्ञान केंद्र के अधिकारियों से कहा कि किसानों को उन्नत खेती के लिए जागरूक करें – कलेक्टर
गौशालाओं में गायों के लिए उपलब्ध कराएं प्रकृतिक वातावरण
समय पर खुलें स्कूल और बच्चों को मिले गुणवत्तापूर्ण मध्यान भोजन
सीहोर, 13 मार्च, 2025,
एमपी मीडिया पॉइंट
कलेक्टर बालागुरू के ने इछावर जनपद के पंचायत, स्कूल, गौशाला और तहसील कार्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने सीएम राइज स्कूल के निर्माणाधीन भवन एवं अन्य विकास कार्यों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण कि दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आमजन के कार्य सरलता से हों तथा सभी पात्र नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ एवं सेवाएं मिले। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में चल रहे सभी विकास एवं निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से समय सीमा में पूर्ण करें। ताकि नागरिकों को उन कार्यों के पूरा होने पर सुविधा मिल सकें।
कलेक्टर बालागुरू के. ने इछावर जनपद के तहसील एवं एसडीएम कार्यालय, निर्माणाधीन सीएम राईज स्कूल, अमृत पार्क, सेवनिया कृषि विज्ञान केन्द्र का निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने इछावर जनपद के ग्राम लसूडिया कांगर स्थित गौशाला, स्कूल, ग्राम पंचायत भवन, नलजल योजना, एवं मनरेगा प्लांटेशन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बालागुरू के. ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री जमील खान, जनपद सीईओ श्रीमती शिवानी मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इछावर तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण
कलेक्टर बालागुरू के ने इछावर तहसील एवं एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निराकृत किए गए राजस्व प्रकरणों अभिलेखों का बारीकी से निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व संबंधी काम समय सीमा में किए जाएं ताकि आमजन को पेरशान न होना पड़े। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, अभिलेख दुरुस्ती संबंधी सभी कार्यवाही का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने अभिलेखों का बेहतर ढंग से संधारण करने के निर्देश दिए।
कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण
कलेक्टर बालागुरू के. ने इछावर के सेवनिया कृषि विज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र में चल रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली तथा किसानों के लिए उपलब्ध सुविधाओं, नई कृषि तकनीकों और अनुसंधान कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री बालागुरू के. ने कृषि विज्ञान केंद्र में संचालित जैविक खेती, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला, कस्टम हायरिंग केंद्र, उन्नत बीज उत्पादन इकाई और अन्य नवाचारों का अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसानों को नई कृषि तकनीकों की जानकारी देने के लिए अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और किसानों को जल संरक्षण, जैविक खेती, और आधुनिक कृषि उपकरणों के उपयोग के प्रति जागरूक भी किया जाए।
निर्माणाधीन सीएम राइज स्कूल का निरीक्षण
कलेक्टर बालागुरू के ने इछावर में बन रहे सीएम राइज स्कूल के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण एजेंसी को तय समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूरे भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता और उपयोग की जाने वाली निर्माण सामग्री का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को विभाग द्वारा निर्माण कार्य से संबंधित तय मापदंडों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समय-समय पर निर्माण कार्य एवं निर्माण सामग्री का परीक्षण करने के लिए कहा।
लसुड़िया कांगर स्थित गौशाला एवं स्कूल का किया निरक्षण
कलेक्टर बालागुरू के ने ग्राम लसुड़िया कांगर स्थित स्कूल एवं मनरेगा के तहत संचालित गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों की संख्या एवं उनके पीने के पानी की व्यवस्था के साथ ही चारा भूसा के बारे में जानकारी ली। उन्होंने चारे के लिए शासन से मिलने वाले आवंटन, चारा प्राप्ति स्थान और दानदाताओं के बारे में जानकारी लेते हुए गौशाला का बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर बालागुरू के ने ग्राम पंचायत लसूडिया कांगर स्थित शासकीय स्कूल के निरीक्षण के दौरान स्कूल की शैक्षणिक गुणवत्ता, बुनियादी सुविधाओं, मध्यान्ह भोजन, शिक्षकों की उपस्थिति और विद्यार्थियों की उपस्थिती का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षकों से पाठ्यक्रम की प्रगति और परीक्षा परिणामों की जानकारी ली। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था के सभी ही अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों को निर्देश दिए कि बच्चों को विद्यालय में इस प्रकार का सुलभ वातावरण उपलब्ध कराया जाए जिससे उन्हें स्कूल आना और पढ़ाई करना बोझिल न लगे।
कलेक्टर बालागुरू के ने ग्राम लसुड़िया कांगर स्थित पंचायत भवन एवं नलजल योजना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे विकास कार्यों, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने पंचायत भवन की संरचना, दस्तावेजी रिकॉर्ड, स्वच्छता व्यवस्था और डिजिटल सेवाओं की स्थिति देखी और सरपंच एवं अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत भवन आने वाले ग्रामीणों को सभी आवश्यक सेवाएं सहज रूप से उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सहायक को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से अपडेट की जाए।