Blog

सीहोर से शुरु होकर अब मध्यप्रदेश के 5 जिलों में संचालित है “सेहत सेतु हेल्पलाइन” कार्यक्रम, सीहोर जिले के 19 हजार से अधिक नागरिक ले चुके हैं लाभ..

अच्छी शुरुआत का अच्छा फल...

सीहोर से शुरु होकर अब मध्यप्रदेश के 5 जिलों में संचालित है “सेहत सेतु हेल्पलाइन” कार्यक्रम,

सीहोर जिले के 19 हजार से अधिक नागरिक ले चुके हैं लाभ..

सीहोर, 08 जुलाई, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किए जा रहे सेहत सेतु कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जानकारी दी गई कि यह नवाचारपूर्ण हेल्पलाइन आधारित कार्यक्रम सबसे पहले सीहोर जिले से प्रारंभ किया गया था और इसकी सफलता को देखते हुए अब इसे भोपाल, इंदौर, देवास एवं उज्जैन जिलों में भी विस्तार दिया गया है। इस प्रकार अब यह कार्यक्रम मध्यप्रदेश के पांच जिलों में संचालित है।

सीहोर जिले में अभी तक 19,600 से अधिक नागरिकों ने हेल्पलाइन का लाभ लिया है और शासकीय अस्पतालों में अपॉइंटमेंट बुक किए हैं।

बैठक में कलेक्टर बालागुरू के. तथा जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने निर्देश दिए कि इस पहल को धरती आबा अभियान एवं अन्य माध्यमों से अधिक से अधिक नागरिकों तक पहुंचाया जाए ताकि वे इसका लाभ ले सकें। बैठक में बताया गया कि सेहत सेतु कार्यक्रम को आयुष्मान भारत निरामय हेल्पलाइन के माध्यम से संचालित किया जा रहा है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से नागरिकों को घर बैठे टोल-फ्री नंबर 1800-233-2085 पर कॉल करके सरकारी ओर आयुषमान पंजीकृत अस्पतालों में अपॉइंटमेंट बुकिंग, आभा आईडी, ईएचआर जैसी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेहत सेतु पहल के तहत नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-233-2085 संचालित किया जा रहा है। इस हेल्पलाइन के माध्यम से अपॉइंटमेंट बुक करके जिले के दूरवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श और स्वास्थ्य जांचों की सुविधा सुनिश्चित समय पर प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button