Blog

निरीक्षण के दौरान शालाओं में व्यवथा पाई दुरुस्त।

शिक्षा विभाग

निरीक्षण के दौरान शालाओं में व्यवथा पाई दुरुस्त।

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

शनिवार को संकुल प्राचार्य एमेल्डा तिर्की शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटरी द्वारा गठित दल ने शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूल सामरदा,हाई स्कूल चुपड़िया,मिडिल बमुलिया खींची आदि शालाओं का निरीक्षण किया गया। जिसमें व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई वहीं सामरदा में कक्षाएं संचालित पाई गई जहां पर मुकेश कुमार सोलंकी प्राचार्य द्वारा बच्चों को अध्यापन कार्य कराया जा रहा था।शासकीय हाई स्कूल चूपाड़िया में बच्चों को नामांकन बढ़ाने हेतु शिक्षकों द्वारा बालको से ढोल_नगाड़े व रेली निकालकर ग्राम में संपर्क किया गया, विभिन्न शालाओं में ब्रिजकोर्स की पुस्तके शाला प्रभारियों द्वारा कर दी इसी प्रकार से अन्य शालाओं में भी शिक्षको द्वारा छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु पलक संपर्क,पंपलेट छपवा कर गांव में मूनियादी करवा कर बच्चों एवं पालको को जागरुक किया जा रहा हैं जिससे कि नवीन सत्र में छात्र संख्या बड़े वहीं पर प्राचार्य द्वारा निर्देश दिए गए कि आगामी लोकसभा निर्वाचन को मध्येनजर रखते हुए निष्पक्ष चुनाव हेतु सभी मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करें साथ ही शालाओं में साफ सफाई, शौचालय एवं विद्युत की व्यवस्था दुरूस्त की जाए आज के निरीक्षण में मुख्य रूप से रमेश चंद्र मेवाड़ा,शेफाली गुर्जर किशन लाल मालवीय एवं जन शिक्षक गजराज सिंह ठाकुर, कैलाश परिहार,मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button