जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में सैलानियों पर आतंकी हमला : एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

आतंकी हमला...

जम्मू-कश्मीर में सैलानियों पर आतंकी हमला : एक की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

एजेंसी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन पर्वत शिखर पर पर्यटकों के एक समूह पर संदिग्ध आतंकी हमले की खबर मिली है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने ट्रैकिंग ट्रिप पर गए पर्यटकों पर गोलियां चलाईं. एक व्यक्ति की मौत का अपुष्ट समाचार है।

घायलों में तीन स्थानीय और तीन गैर-स्थानीय लोग हैं.

पहलगाम में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा बल इलाके की घेराबंदी करने के लिए रवाना हो गए हैं. पुलिस ने बताया कि पहलगाम में बैसरन घाटी में गोलियों की आवाज सुनी गई. समाचार एजेंसी ने बताया कि अधिकारियों के अनुसार, इस इलाके में केवल पैदल या घोड़ों से ही पहुंचा जा सकता है.पहलगाम का यह इलाका आतंकवादी गतिविधियों के मुद्दे नजर सुरक्षित माना जाता है फिर भी दहशतगर्दों ने अपनी हरकत को अंजाम दे डाला.

Back to top button