मध्यप्रदेश के सीहोर में अनियमितता बरतते पकड़ी गई भारत अभिकरण गैस एजेंसी, ₹37 लाख 30 हजार से अधिक के रसोई गैस सिलेंडर जब्त
जिला प्रशासन की प्रभावी कार्रवाई

मध्यप्रदेश के सीहोर में अनियमितता बरतते पकड़ी गई भारत अभिकरण गैस एजेंसी,
₹37 लाख 30 हजार से अधिक के रसोई गैस सिलेंडर जब्त
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह आज सीहोर एवं कांकरखेड़ा(इछावर) के दौरे पर
हाइलाइट्स
* अनियमितताएं करने वाली गैस एजेंसी के 1750 गैस सिलेंडर किए गए जब्त
* जब्त सिलेंडरों की कीमत 37 लाख 30 हजार रुपये से अधिक
* जब्ती की कार्रवाई कर प्रकरण किया गया पंजीबद्ध
* डिस्ट्रिब्यूटर्स की मनमानी एवं अनियमितताओं से उक्ता गए थे उपभोक्ता..
सीहोर, 28 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
पिछले कई वर्षों से एलपीजी गैस वितरकों की अनियमितताओं का दंश झेल रहे सीहोर वासियों के लिये शुक्रवार का दिन जिला प्रशासन के प्रति शुक्रियादा से लबरेज़ रहा।
आपको बताते चलें कि कलेक्टर के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद सिंह राजावत एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा सीहोर स्थित भारत अभिकरण गैस एजेंसी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण एवं जांच के दौरान एजेंसी पर गैस सिलेंडरों के स्टॉक एवं भंडारण में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं।
अनियमितताएं पाए जाने पर एजेंसी के 37 लाख 30 हजार 14 रुपये मूल्य के 1750 गैस सिलेंडर जब्त किए गए। जिनमें 1246 सिलेंडर भरे हुए एवं 504 खाली सिलेंडर शामिल हैं। अनियमितताएं करने पर एजेंसी के विरूद्ध पेट्रोलियम गैस (प्रदाय और वितरण विनियमन) आदेश 2000 एवं विस्फोटक अधिनियम 1884 अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस प्रशासनिक कार्रवाई से आम नागरिकों में संतोष व्याप्त है। कई नागरिकों का कहना है कि हमने संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों, कर्मचारियों को कई मर्तबा एजेंसियों के चक्कर काटते तो देखा लेकिन प्रभावी कार्रवाई होते नहीं देखा।
——————————————–
केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान आज सीहोर, इछावर(कांकरखेड़ा) के दौरे पर
सीहोर, 28 जून, 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 28 जून को भोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12:20 बजे सीहोर कलेक्ट्रेट पहुंचेगें और कलेक्ट्रेट के जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 01 बजे से 03:30 बजे तक आयोजित दिशा की बैठक में शामिल होंगे। इसके पश्चात वे शाम 04:15 बजे इछावर तहसील के ग्राम कांकरखेड़ा पहुंचेगे और प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात वे शाम 05:20 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।