आगामी 13-14 दिसंबर को सीहोर जिले आष्टा, भैरुंदा,इछावर एवं नगर सीहोर में निकलेगी स्वदेशी संकल्प यात्रा
स्वदेशी अपनाने के लिए नागरिकों को करेंगे जागरुक...

आगामी 13-14 दिसंबर को सीहोर जिले आष्टा, भैरुंदा,इछावर एवं नगर सीहोर में निकलेगी स्वदेशी संकल्प यात्रा
सीहोर, 10 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
अखिल भारतीय व्यापारी परिषद (CAIT) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में स्वदेशी संकल्प यात्रा का शुभारंभ 15 अक्टूबर 2025 को नागपुर (महाराष्ट्र) से हुआ। यह राष्ट्रव्यापी यात्रा वर्तमान में महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के विभिन्न नगरों में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है।
मध्य प्रदेश में इस महत्वपूर्ण यात्रा का शुभारंभ 1 दिसंबर 2025 को पांढुरना गुरु देव सेवा मंडल जय स्तंभ चौक से किया गया ।
यह यात्रा सीहोर जिले में 13 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से आष्टा में शाम 4 बजे से भैरुन्दा में, रात्रि 8 बजे से इछावर में
एवं 14 दिसम्बर सुबह 11 बजे सीहोर में निकलेगी
सीहोर में यह यात्रा 14 दिसम्बर रविवार सुबह 11 बजे तहसील चौराहे से प्रारम्भ होकर मेन रोड से कोतवाली चौराहे पर 12 बजे सभा के बाद कालापीपल के लिये रवाना होगी।
इस अवसर पर यात्रा को केसरिया झंडी दिखाकर प्रस्थान कराने वाले विशिष्ट अतिथि तथा गणमान्य भी उपस्थित रहेंगे।
स्वदेशी संकल्प यात्रा का उद्देश्य
जैसा कि सर्वविदित है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय मिशन—आत्मनिर्भर भारत—देश को आर्थिक सशक्तिकरण की नई दिशा प्रदान कर रहा है। “वोकल फ़ॉर लोकल”के आह्वान तथा “स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ”के राष्ट्रीय नारे को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से स्वदेशी जागरण मंच एवं लगभग 7 करोड़ व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करने वाला अखिल भारतीय संगठन CAIT मिलकर यह यात्रा देशभर में आयोजित कर रहे हैं।
CAIT सदैव व्यापारियों की समस्याओं के समाधान, उनके हितों की रक्षा तथा सरकार के साथ सकारात्मक संवाद बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाता आया है।
यात्रा के दौरान मुख्य संदेश
यात्रा के क्रम में नागरिकों को—
कौन से उत्पाद भारतीय स्वदेशी हैं और कौन से विदेशी — इसकी पहचान करने का सरल व व्यापक मार्गदर्शन, स्वदेशी वस्तुओं की खरीद से देश की विदेशी मुद्रा की बचत, देश की पूँजी का देश के उद्योगपतियों के पास बने रहने से उद्योग विस्तार को मिलने वाला बल,
स्वदेशी उत्पादों को अपनाने से रोजगार सृजन तथा नए उद्योगों के लिए आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर के विकसित होने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी दी जाएगी।
स्वदेशी को अपनाकर हम न केवल देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करते हैं, बल्कि अपने भविष्य को भी सुरक्षित और समृद्ध बनाते हैं।
अंतिम संदेश
हम भारतीय हैं। स्वदेशी हमारा नारा ही नहीं, हमारा संकल्प है।
नए भारत की मजबूत नींव—स्वदेशी उत्पाद, स्वदेशी उद्योग और स्वदेशी सोच। स्वदेशी अपनाओ — देश बचाओ। आज इस कार्यक्रम के निमित्त एक बैठक रखी गई बैठक में स्वदेशी जागरण मंच से यात्रा प्रान्त प्रभारी महेंद्र सिंह चौहान, कैट के जिला अध्यक्ष अम्बर जैन , सुदीप लोवनिया ,राजकुमार जैन नवनीत उपाध्यय सुनील जैन कमलेश पारीक, प्रतीक खत्री,योगेश उपाध्याय एवं अनेक स्वजन, कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।



