Blog

गौमाता की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए श्रीराम कथा का आयोजन

गौमाता की रक्षा और राष्ट्र निर्माण के लिए श्रीराम कथा का आयोजन

एमपी मीडिया पॉइंट

विजय मालवीय

हिंदू संस्कृति संस्कार और गौ माता की रक्षा के लिए दोराहा की पावन भूमि पर आज से नवदिवसीय संगीत में श्रीराम कथा का भव्य एवं दिव्य आयोजन होने जा रहा है जिसमें कथा व्यास क्रांतिकारी संत परम गौभक्त पंडित मोहित रामजी पाठक के मुखारविंद से भगवान श्री राम की मंगल लीलाओं का वर्णन 9 दिन तक श्रीपाल वाले बाबा हनुमान मंदिर दोराहा पर गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर में किया जाएगा इस नवदिवसीय अनुष्ठान में आप सभी सनातन हिंदू जन सादर आमंत्रित हैं आयोजन समिति ने बताया कि आने वाले 9 दिवस हिंदू जगाओ देश बचाओ

संगीतमम नवदिवसीय श्रीराम कथा महोत्सव आयोजन

दिनांक 29 जनवरी से 6 फरवरी समय दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक स्थान श्रीपाल वाले बाबा हनुमान मंदिर दोराहा पर हो रहा है

क्रांतिकारी संत श्रीराम कथा का मधुर वक्ता पंडित मोहित रामजी पाठक व्यास गादी से श्रीराम कथा का वाचन करेंगे जिसमें नित्य भगवान श्रीराम की बाल लीला वन गमन सीता हरण आनेको लीलाओं का वर्णन कथावाचक के द्वारा किया जाएगा आप सभी श्रद्धालु गण पावन पुनीत कथा में पधारकर अपने जीवन को धन बनाए

Related Articles

Back to top button