Blog

सामाजिक संस्था “टीम संडे का सूकून” की सराहनीय पहल

अनुकरणीय उदाहरण

सामाजिक संस्था “टीम संडे का सूकून” की सराहनीय पहल

गरिमामय समारोह मे सीहोर शहर को समर्पित किया मोक्ष वाहन एवं चलित प्याऊ वाहन।

सीहोर से समाचार के साथ स्थानीय संपादक जयंत शाह की कलम

सामाजिक संस्था टीम संडे का सुकून अपने नित्य नए कार्यों की वजह से शहर के लोगों में और गहरी जगह बनाती जा रही है। अब टीम संडे का सुकून ने एक ऐसा काम कर दिया, जिसने शहरवासियों के दिल में गहरी छाप छोड़ दी है। दरअसल, टीम संडे का सुकून ने रविवार को एक गरिमामय समारोह में शहर को मोक्ष वाहन व चलित प्याऊ वाहन भेंट किया है। इससे पहले भी टीम संडे का सुकून लगातार सामाजिक सेवा कार्यों संलग्न रहेगी है।


टीम संडे का सुकून द्वारा रविवार को शहर के भोपाल नाका स्थित होटल ब्लू स्टार में समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम में पूर्व कलेक्टर व लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संचालक प्रवीण सिंह अढायच, वरिष्ठ पत्रकार रवीन्द्र जैन, बसंत दासवानी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान टीम संडे का सुकून द्वारा शहर को मोक्ष वाहन व चलित प्याऊ वाहन भेंट किया।

आकर्षक बनवाया मोक्ष वाहन
——————-
टीम संडे का सुकून के सदस्यों ने मानवीय पहलुओं को देखते हुए शहर को यह खास मोक्ष वाहन के रूप में उपयोगी सौगात दी है। मोक्ष वाहन को आकर्षक रूप से बनवाया गया है। वाहन के चारों तरफ कांच लगे हैं, जिससे बाहरी लोग भी अंतिम दर्शन कर सके। वहीं वाहन में स्पीकर लगा है, ताकि अंतिम यात्रा के दौरान रामधुन बजती चले।

चलित प्याऊ बुझाएगा प्यास
——————-
आगामी गर्मी को देखते हुए टीम संडे का सुकून ने शहर को दूसरी सौगात के रूप में चलित प्याऊ वाहन भेंट किया है। यह वाहन गर्मी के दिनों में चौक-चौराहों पर आमजनों के लिए शीतल पेयजल की व्यवस्था करेगा, जिससे लोगों के कंठ तर हो सके। कार्यक्रम के दौरान टीम द्वारा दी गई दोनों ही सौगात के लिये अतिथियों
एवं शहर के आम जनों द्वारा उनमुक्त कंठ से प्रशंसा की जा रही है।

टीम संडे का सुकून में देखे हैं सीहोर के लिए और भी सपने
———————————————
टीम के सदस्य अंकुर राठौर ने बताया कि लक्ष्य बड़ा था लेकिन ईश्वर के आशीर्वाद एवं टीम के सभी सदस्यों के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य को अमली जामा पहेनाने में सफलता प्राप्त हुई।
टीम संडे का सुकून के सीहोर शहर के लिए ओर भी सपने हैं।
जिन्हें सभी की शुभकामनाओं एवं सहयोग से पूर्णता प्राप्त होगी ऐसा पूर्ण विश्वास है।

संपादक की कलम से
————–
सैकड़ा खेड़ी मार्ग को सुंदर बनाने एवं वृक्षारोपण करने से शुरुआत हुई टीम संडे के सुकून नामक सामाजिक संगठन की ।
जो आज सीहोर मे अपने सकारात्मक सोच एवं सामाजिक कार्यों के लिए अपनी विशेष पहचान बना चुका है।
आज टीम संडे के सुकून द्वारा दो
बहुमूल्य सौगात सीहोर शहर को सोपीं है । वह मामूली नहीं है।

टीम के हौसले के लिए बस इतना ही..
कि

जब हौसला बना लिया
ऊंची उड़ान का,
फिर देखना फिजूल है
कद आसमान का।

(जयंत शाह – स्थानीय संपादक)
एमपी मीडिया पॉइंट

Related Articles

Back to top button