सलकनपुर सड़क हादसे में अब तक छह लोगों की मौत…
तीन की मौके पर मौत हो गई थी वही तीन की इलाज के दौरान।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर
सभी एक ही परिवार के व्यक्ति थे।5 महीने के बच्चे के मुंडन करवाने आए थे।परिवार भोपाल निवासी था।एक ही परिवार के छह लोगों की मौत…बाकी घायलों का उपचार अस्पताल में जारी.
भोपाल का एक परिवार बच्चे की मुंडल के लिए सलकनपुर धाम गया था।वही लौटते समय भैरो घाटी पर सवारी गाड़ी टवेरा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।गाड़ी में एक ही परिवार के 9 लोग थे। ड्रायवर सहित मौके पर 3 की मौत हो गई एवं उपचार के दौरान 3 की मौत हो गई।कुल 6 लोगो की मौत हुई। मौके पर रेहटी पुलिस, सलकनपुर चौकी से भी पुलिस पहुंची।घटना इतनी भयंकर थी की आगे गाड़ी का इंजन पूरा छतिग्रस्त हो गया।घटना को देखते हुए ड्राइवर ने गाड़ी गियर में से निकाल कर न्यूटल की होगी। यह अनुमान लगाया जा रहा है।पुलिस द्वारा मौके पर जांच कर रही है।