झारखंड विधानसभा चुनाव में सीहोर की कांग्रेस नेत्री मेघा परमार जिला प्रभारी नियुक्त।
विधान सभा चुनाव झारखंड
झारखंड विधानसभा चुनाव में
सीहोर की कांग्रेस नेत्री मेघा परमार जिला प्रभारी नियुक्त।
एमपी मीडिया पॉइंट सीहोर
झारखंड राज्य में इस वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।
जिसके चलते कांग्रेस पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला प्रभारीयों की नियुक्ति की है।
मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम भोजनगर की बेटी एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही मेघा परमार को गुमला (झारखंड ) का जिला प्रभारी नियुक्त किया है। कांग्रेस नेत्री एवं प्रखर वक्ता मेघा परमार की जिला प्रभारी के रूप में नियुक्ति पर जिले के कांग्रेस जनों ने उन्हें बधाई दी है।
एमपी मीडिया पॉइंट से बात करते हुए मेघा परमार ने बताया कि मैं कांग्रेस पार्टी के विचारधारा से जुड़ी हुई हूं। पार्टी द्वारा जो भी दायित्व मुझे दिया जाएगा पूरी लगन में ईमानदारी से निर्वहन करूंगी।
शीघ्र ही मुझे मिले प्रभार वाले जिले में पहुंचकर कांग्रेस की जनकल्याणकारी नीतियों को जन मानस तक पहुंचाने के कार्य में लग जाऊंगी।
मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड राज्य में इंडिया गठबंधन सरकार भारी बहुमत से बनने जा रही है।