Blog

सीहोर: भेङ चोर को 48 घंटे में किया गिरफ्तार

क्राइम

सीहोर: भेङ चोर को 48 घंटे में किया गिरफ्तार

एमपी मीडिया पॉइंट

पुलिस अधीक्षक सीहोर मयन्क अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए भेङ चोर को 48 घंटे में गिरफ्तार कर, मश्रुका बरामद किया गया।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः दिनांक 02.10.2023 को फरियादी अंबा जी पिता सवाजी जाति रेवारी उम्र 60 साल निवासी ग्राम गिरवर जिला पाली राजस्थान ने रिपोर्ट किया कि करीबन 10 वर्षा से भोपाल सीहोर के आसपास अपने परिवार को साथ मे लेकर गाडर चराता हूं। कल दिनांक 01.10.23 को दोपहर में परवलिया सड़क से परिवार एवं 150 गाडर (भेड) सहित डेरा लेकर नवोदय स्कूल के पास बने पेट्रोल पंप के पीछे डेरा लगाया था। रात्री में करीबन 11.00 बजे खाना खाकर सो गये थे सुबह करीबन 4.00 बजे उठकर देखा तो मेरी 5 गाडर (भेड) नहीं थी कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी 05 गाडर(भेड़)चोरी कर ले गया। जिस पर थाना श्यामपुर में अपराध क्रमांक 252/2023 धारा 379 भादवि का कायम कर श्यामपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 48 घंटे में चोर को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गयी 04 गाडर(भेङ) व 01 मेडा(भेङ) कुल कीमती 1,10.000 रूपये व घटना प्रयुक्त टेक्टर ट्राली कीमती 6,00,000 रूपये कुल कीमती 7,10,000 रूपये का जप्त कर आरोपी राकेश बंजारा पिता बाबूलाल बंजारा उम्र 20 साल निवासी नवोदय कालोनी श्यामपुर को गिरफ्तार कर उसके घर से बरामद किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

जप्त किये गये मशरूका का विवरण:

04 गाडर (भेड) व 01 मेंडा (लेख)
टेक्टर ट्राली 1,10,000 रूपये 6,00,000 रूपये
कुल 7,10,000 रूपये

आरोपी के नाम:- 01 राकेश बजारा पिता बाबूलाल बंजारा उम्र 20 साल निवासी नवोदय कालोनी श्यामपुर

इनकी रही सराहनीय भूमिका- सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्यामपुर निरीक्षक रामनारायण मालवीय, उनि अवनीष मौर्य, सउनि बीरमलाल वर्मा, आरक्षक 284 राजेश राजपूत, आरक्षक 753 पवन राजपूत, आरक्षक 456 राजेश जाटव, सैनिक 369 सीताराम वर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button