Blog

सीहोर पुलिस थाना अहमदपुर पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

क्राइम

सीहोर पुलिस थाना अहमदपुर पुलिस ने दुष्कर्म के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

*घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 01.06.2024 को सूचनाकर्ता निवासी ग्राम पारवा थाना अहमदपुर ने अपनी बहन की लङकी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी । दौराने जांच गुमशुदा को दिनांक 04/06/2024 को दस्तयाब किया गया जिसने अपने कथनो में बताया की मै पारवा मुंडन के कार्यक्रम में आई थी वही पर मुझे राकेश पिता मांगीलाल सेहरिया निवासी पटेरा का मिला जिसने मुझे बहला फुसला कर अपने साथ मोटर साईकल से ले गया ओर मेरे साथ गलत काम (दुष्कर्म) किया गुमशुदा के कथनो के आधार पर प्रकरण में दुष्कर्म की धारा इजाफा की गई ।

प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित कि गई ।

अहमदपुर पुलिस को मुखबिर सूचना एवं तकनिकी सहायता से आज दिनांक 22-06-2024 को दुष्कर्म के फरार आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त मोटर साईकल जप्त की गयी आरोपी राकेश पिता मांगीलाल सेहरिया 22 साल निवासी पटेरा थाना अहमदपुर माननीय न्यायालय सीहोर पेश किया गया ।

*सराहनीय योगदानः-* उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर, सउनि पर्वत सिह मीणा,प्रआर 597 राजेश , आर. 247 वीरेन्द्र सिंह,आर 491 राधेश्याम पटेल, आर. 81 राजाबाबू, सैनिक 184 कुमेर सिंह, सैनिक 309 कृष्णपाल सिह,सैनिक 251 ज्ञान सिह की सराहनीय काम रहा है ।

Related Articles

Back to top button