पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
घटना का सक्षिप्त विवरण
थाना मंडी जिला. सीहोर दिनांक 02.03.2023 को फरियादी श्रीमती भगवती बाई निवासी डाक पुलिया ने थाना मंड़ी में रिपोर्ट किया कि पण्डा उर्फ कल्लू पिता गोपाल निवासी डाक पुलिया ने सुबह करीबन 8:00 बजे अपनी पत्नी श्रीमती गुड्डी उर्फ कृष्णा बाई उम्र 28 साल से झगड़ा कर उसकी हत्या कर दी हैं । रिपोर्ट पर थाना मण्डी में अपराध क्रमांक 405/2023 धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया ।
अनुसंधान कार्य़वाही-
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिहं राजपूत के मार्गदर्शन मे टीम गठित की गई की जाकर हत्या के आरोपी को त्वरित कार्यवाही करते हुये पकडा गया ।
पुलिस द्धारा की गई तत्परतापूर्ण कार्य़वाही करते हुये दिनांक 03.10.2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी पांडा उर्फ कल्लू पिता गोपाल निवासी डाक पुलिया चौपाल सागर के पास इन्दौर रोड़ पर धनगर ढाबे के बगल बैठा हुआ है सूचना पर तत्काल धनगर ढाँबे के पास पहुचकर मुखबिर द्धारा बताये गये हुलिया अनुसार एक व्यक्ति मिला जो देखकर भगाने की कोशिश करने लगा जिसे हमराह स्टाफ की मदद से घेरा बदी कर पकड़ा जिससे अपराध के सम्बध में पूछताछ की गई आऱोपी के द्धारा बताया गया कि शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था पैसे देने के लिये मना करने की बात पर झगड़ा हो गया था । आरोपी ने अपनी पत्नि को पत्थर उठाकर मार दिया था जिससे आऱोपी की पत्नि गुड्डी उर्फ कृष्णा की मृत्यु हो गई थी । आऱोपी ने घटना करना स्वीकार किया गया ।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी मंड़ी निरी जगदीश सिहं सिद्धू , उनि. के.जी. शुक्ला, सउनि करण सिह परमार,प्र.आर.246 राधेश्याम चौहान ,प्र.आर. 66 भूपेन्द्र सिह, आर. 428 अभिषेक,आर.878 रामविलास जाट,सैनिंक 341 नीरज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही ।
गिरफ्तार आरोपियो के नामः- 1 पण्डा उर्फ कल्लू पिता गोपाल उम्र 32 साल निवासी डांक पुलिया
————————-
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
10 साल से नकबजनी के मामले में फरार वारंटी को पुलिस ने पकड़ा, वारंटी के विरूद्ध जिले के तीन थानों में थे वारंट लंबित ,वारंटी के विरूद्ध जारी 09 वारंट तामील
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिहं राजपूत के मार्गदर्शन मण्डी पुलिस ने 10 वर्षो से फरार नकबजनी के आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
वर्ष 2014 से न्यायिक मजिस्टेट प्रथम सीहोर के न्यायालय से नकबजनी के मामले में फरार स्थायी एवं फरारी वारंटी जगदीश नाथ पिता मेहरबान नाथ उम्र 38 साल निवासी मोगराराम को मण्डी पुलिस ने गिरफतार किया हैं ।
जगदीश नाथ पिता मेहरबान नाथ उम्र 38 साल निवासी मोगराराम के विरूद थाना मण्डी में 04 एवं थाना कोतवाली सीहोर में 04 स्थाई फरारी वारटं लंबित थे, इसके अतिरिक्त वारंटी के विरूद्ध थाना आष्टा में 01 स्थायी वारंट में तथा एक अपराध में वांछित था ।
दिनांक 04.10.2023 को सूचना प्राप्त हुई की मोगराराम जोड़ के पास स्थायी फरारी वारंटी जगदीश नाथ पिता मेहरबान नाथ उम्र 38 साल निवासी मोगराराम खड़ा है सूचना पर हमराह बल की मदद से मौके पर जाकर मुखबिर द्धारा बताये अनुसार हुलिया का व्यक्ति मिला जो पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा था जिसे हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया ।*
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी मंड़ी निरी जगदीश सिहं सिद्धू , सउनि करण सिह परमार,प्र.आर.484 राजेश तिवारी ,प्र.आर. 66 भूपेन्द्र सिह, आर.668 सुनील वर्मा की सराहनीय भूमिका रही।