सीहोर : पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी के आरोपियों को चंद घंटों में ही धर-दबोचा बेशकीमती आभूषण भी बरामद
क्राइम रिपोर्ट

सीहोर : पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी के आरोपियों को चंद घंटों में ही धर-दबोचा
बेशकीमती आभूषण भी बरामद
सीहोर, 15 अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जानकारी अनुसार 13 अप्रैल 2025 को फरियादी मोहम्मद मातीन द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर में सोने के जेवर जिसमे एक हार,एक चेन,एक जोड़े बाली,एक जोड़े टॉप्स,एक पेंडेंट,नाक की लोंग व नकदी चोरी हो गई जिसका थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 271/25 धारा 331 (3),305 बी एन एस में अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।
एसपी दीपक शुक्ला, एडीशनल एसपी सुनीता रावत, टीआई निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में टीम गठित करके आरोपी की पता तलाश हेतु टीम गठित की गई बाद मुक़बिर सूचना पर दो आरोपीगण को पकड़ा बाद में आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने फरियादी के घर में रखी अलमारी की दराज से सोने का सामान व नकदी चोरी की हैं व फरियादी के 5,00,000/- रुपये के जेवर व 15,000/- नगदी चुराया है! आरोपीगण से एक हार,एक चेन,एक जोड़े बाली,एक जोड़े टॉप्स,एक पेंडेंट,नाक की लोंग व नकदी जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सीहोर पेश किया गया।
जप्तशुदा सामग्री
एक हार,एक चेन,एक जोड़े बाली,एक जोड़े टॉप्स,एक पेंडेंट,नाक की लोंग व नकदी
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
01)याहया ख़ान पिता मोईन ख़ान उम्र 21 साल निवासी कस्बा सीहोर
02) मोहम्मद अयान पिता मोहम्मद अतीक उम्र 22 साल निवासी कस्बा सीहोर
ये रहे सराहनीय भूमिका में..
थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर के साथ उप निरीक्षक श्याम सूर्यवंशी,परि.उनि, किरण सिंह राजपूत ,आरक्षक निलेश याग्निक,आरक्षक संजय शर्मा,आरक्षक संदीप मेवाड़,आरक्षक हमीर सिंह राजपूत ,आरक्षक दीपक जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।