Blog

सीहोर : पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी के आरोपियों को चंद घंटों में ही धर-दबोचा बेशकीमती आभूषण भी बरामद

क्राइम रिपोर्ट

सीहोर : पुलिस ने लाखों रुपये की चोरी के आरोपियों को चंद घंटों में ही धर-दबोचा

बेशकीमती आभूषण भी बरामद

सीहोर, 15 अप्रैल 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

जानकारी अनुसार 13 अप्रैल 2025 को फरियादी मोहम्मद मातीन द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरे घर में सोने के जेवर जिसमे एक हार,एक चेन,एक जोड़े बाली,एक जोड़े टॉप्स,एक पेंडेंट,नाक की लोंग व नकदी चोरी हो गई जिसका थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 271/25 धारा 331 (3),305 बी एन एस में अपराध पंजीबद कर विवेचना में लिया गया।

एसपी दीपक शुक्ला, एडीशनल एसपी सुनीता रावत, टीआई निरंजन सिंह राजपूत के मार्ग निर्देशन में टीम गठित करके आरोपी की पता तलाश हेतु टीम गठित की गई बाद मुक़बिर सूचना पर दो आरोपीगण को पकड़ा बाद में आरोपी ने पूछताछ करने पर बताया कि उन्होंने फरियादी के घर में रखी अलमारी की दराज से सोने का सामान व नकदी चोरी की हैं व फरियादी के 5,00,000/- रुपये के जेवर व 15,000/- नगदी चुराया है! आरोपीगण से एक हार,एक चेन,एक जोड़े बाली,एक जोड़े टॉप्स,एक पेंडेंट,नाक की लोंग व नकदी जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय सीहोर पेश किया गया।

जप्तशुदा सामग्री
एक हार,एक चेन,एक जोड़े बाली,एक जोड़े टॉप्स,एक पेंडेंट,नाक की लोंग व नकदी

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

01)याहया ख़ान पिता मोईन ख़ान उम्र 21 साल निवासी कस्बा सीहोर
02) मोहम्मद अयान पिता मोहम्मद अतीक उम्र 22 साल निवासी कस्बा सीहोर

ये रहे सराहनीय भूमिका में..

थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर के साथ उप निरीक्षक श्याम सूर्यवंशी,परि.उनि, किरण सिंह राजपूत ,आरक्षक निलेश याग्निक,आरक्षक संजय शर्मा,आरक्षक संदीप मेवाड़,आरक्षक हमीर सिंह राजपूत ,आरक्षक दीपक जाट की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button