सीहोर : पांचवे दिन 13 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र, अबतक कुल 28
विधानसभा चुनाव- 2023
पांचवे दिन 13 अभ्यर्थियों ने दाखिल किए नाम निर्देशन पत्र,
अबतक कुल – 28
28 एवं 29 अक्टूबर को नहीं भरे जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
सीहोर,27 अक्टूबर,2023
एमपी मीडिया पॉइंट
विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की कार्यवाही जारी है। नाम निर्देशन पत्र के पांचवे दिन 27 अक्टूबर 2023 को 13 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है।
बुधनी विधानसभा से चार, आष्टा से चार, इछावर से चार तथा सीहोर विधानसभा से एक नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया है। इसी प्रकार अब तक जिले की चारों विधानसभा से कुल 28 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। इसमें बुधनी विधानसभा से सात, आष्टा से नौ, इछावर से सात तथा सीहोर विधानसभा से पाँच नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है।
28 एवं 29 अक्टूबर को नही लिए जाएंगे नाम निर्देशन पत्र
28 अक्टूबर को चतुर्थ शनिवार एवं महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवकाश एवं 29 अक्टूबर को रविवार अवकाश होने के कारण नाम निर्देशन पत्र नही लिए जाएंगे। नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2023 है। इसके पश्चात 31 अक्टूबर को नामांकन की संवीक्षा जाएगी, 2 नवंबर नाम वापस लेने की अंतिम तिथि है। पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर 2023 को होगी।