Blog

सचिव का कारनामा 32 दुकानों केे निर्माण मेंं 65 लाख का भ्रष्टाचार कर डाला

कार्यवाही की मांंग को लेकर अमलाहा से पैेदल कलेक्ट्रेेट पहुंचा शिकायतकर्ता

सचिव का कारनामा 32 दुकानों केे निर्माण मेंं 65 लाख का भ्रष्टाचार कर डाला

कार्यवाही की मांंग को लेकर अमलाहा से पैेदल कलेक्ट्रेेट पहुंचा शिकायतकर्ता

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर। अमलाहा ग्राम पंचायत मेंं भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया हैे। हाल ही में बनाई गई 32 दुकानों केे निर्माण मेंं 65 लाख रूपये का भ्रष्टाचार सचिव ने कर डाला है। खास बात यह है की कार्यवाही की मांंग को लेकर अमलाहा से पैेदल चलकर शिकायतकर्ता कलेक्ट्रेेट पहुंचा है। पंचायत में हुए पूरे घोटाले से पंचायत मंत्री एवं राजस्व मंत्री को भी अवगत कराया गया है।

भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज कराने वाले अमलाहा के अजय सिलोरिया पुत्र कन्हैयालाल ने कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ को शिकायती आवेदन देकर ग्राम पंचायत कार्यालय के रिकार्ड से मिलान कर भ्रष्टाचारी सचिव से 65 लाख रूपये वसूल कर ग्राम विकास कार्य में खर्च कराए जाने की मांग की है।

जिले की जनपद पंचायत इछावर की ग्राम पंचायत अमलाहा के मुख्य बाजार में 32 दुकानों का निर्माण किया गया है। ग्राम पंचायत के सचिव स्वरूप सिंह द्वारा दुकानों की नीलामी में दुकानदारों से 80 लाख रूपये प्राप्त किए गए है। ग्राम पंचायत कार्यालय मेंं सचिव के पास जमा कराई गई राशि की रसीदे भी दुकानदारों के पास मौजूद है लेकिन दुकानदारों से ली गई 80 लाख रूपये की राशि को पंचायत दर्पण पोर्टल पर कुल 15 लाख रूपये हीं बताया जा रहा है,जिस से भ्रष्टाचार खुलकर सामने आ गया है। सचिव के द्वारा मिलीभगत से सीधे 65 लाख रूपये का भ्रष्टाचार किया जाना प्रकट हो रहा हेे।

ग्राम पंचायत अमलाहा में भ्रष्टाचार यही खत्म नही होता है सरकार ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 25 लाख 50 हजार रूपये का बजट जारी किया था जिस में से सचिव स्वरूप सिंह के द्वारा कुल 8 से 10 लाख रूपये का कार्य कराया गया है।जिस के बाद सचिव के द्वारा पंचायत दर्पण पर 22 लाख 32 हजार रूपये दर्शा कर शेष रूपये निकाल लिए गए है। जबकि सामुदायिक भवन निर्माण भी अब तक अधूरा पड़ा हुआ है।

दुकानदार खोल देंगे सचिव की पोल

अमलाहा ग्राम पंचायत के द्वारा बनाई गई दुकानों को नीलामी के तहत भारी भरकम राशि देकर शकर पटेल,लखन पटेल. प्रेमसिंह दरवार. राकेश बागवान. संदीप वर्मा्र. राधेश्याम सेठ. रमांकान्त जायसवाल. दीपक जायसवाल. मनोहर मेवाड़ा. दिलेर सिंह मेवाडा. अकरम. युनुस. नरेश बैरागी. अरूण जायसवाल. बलराम सिह सहित अन्य 17 लोगों ने खरीदी है। दुकानदारों को दी गई रसीद से भी भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। ।

कानून को नहीं मानता सचिव

सूचना के अधिकार जैसे कानून को भी सचिव स्वरूप सिंह मानता नही है। गांव में नाले का निर्माण किया जा रहा है इस में भी बढ़ा घोटाला किया जा रहा है सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई जानकारी भी सचिव के द्वारा आवेदकों को नही दी जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा सचिव के गैर कानूनी कारनामों की निष्पक्ष बारीकी से जांच कराया जाना अमलाहा ग्राम वासियों के हित में होगा।

ज्ञातव्य रहें की यह सचिव पूर्व काल के दौरान जिस भी पंचायत में रहा है।उस पंचायत में इस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे है बताया जाता हैं कि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने की वजह से यह शख्स हमेशा बचता आया है।

Related Articles

Back to top button