इछावर में नेशनल लोक अदालत के संबंध में समीक्षा बैठक एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
जागरूकता शिविर
इछावर में नेशनल लोक अदालत के संबंध में समीक्षा बैठक एवं विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
इछावर,एमपी मीडिया पॉइंट
इछावर,27 नवंबर, 2024
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश चंद्र शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एमके वर्मा द्वारा आगामी 14 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत की प्रगति के संबंध में इछावर न्यायालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोक अदालत में वर्तमान प्रगति की समीक्षा करते हुये अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए प्रयास करने का आह्वान किया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में न्यायाधीश श्रीमती प्राची समाधिया, अधिवक्तागण, अभियोजन अधिकारी उपस्थित थे।
इस क्रम में इछावर शासकीय महाविद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव वर्मा ने निशुल्क विधिक सहायता, विधिक सलाह, विधि के प्रावधानों का पालन करने, पॉक्सो अधिनियम, मोटरयान अधिनियम, घरेलू हिंसा, महिला एवं बच्चों के अधिकारों एवं महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण, प्रतिषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शिविर के दौरान आगामी नेशनल लोक अदालत के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए सोशल मीडिया के विवेकपूर्ण उपयोग, माता-पिता एवं गुरुजनों का सम्मान, कम अवधि में अधिक धन कमाने की इच्छा से बच कर धोखाधडी से खुद को बचाने तथा कानूनों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर द्वारा न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह 2024 के अंतर्गत आयोजित निबंध, चित्रकला, नुक्कड़ नाटक आदि प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सहायता अधिकारी जीशान खान, शासकीय महाविद्यालय इछावर की प्राचार्य डॉ सुनीता यादव, मॉडल स्कूल इछावर की प्राचार्य लखन मालवीय सहित शिक्षक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।