Blog

थाना बिलकिसगंज को मिली सफलता

क्राइम

थाना बिलकिसगंज को मिली सफलता

_गत माह मंदिर में चोरी करने वाले तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरोपियों की गिरफ्तारी में तकनीकी साक्ष्य रहे अहम

आरोपियों के पास से ₹4400 नगद दो मोबाइल तथा एक मोटरसाइकिल की जप्त

सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

मुख्य आरोपी विशाल विश्वकर्मा निकला शातिर चोर उसके विरुद्ध विभिन्न थानों में अपराध है पंजीबद

घटना व रिपोर्ट दिनांक 10.07.2024 को फरियादी राजेश शर्मा पिता दयाराम शर्मा निवासी बिलकिसगंज में रिपोर्ट किया कि मैं ग्यारहमुखी हनुमान मंदिर भंडेली में पुजारी का काम करता हूं । दिनांक 09.07.2024 को रात में करीबन 8:00 बजे पूजा करके अपने घर चले गया था तथा सुबह 8:00 बजे जब मैं पूजा करने मंदिर आया तो मंदिर की दान पेटी का ताला टूटा हुआ था तथा उसमें आठ माह से दान किए गए रुपए कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । रिपोर्ट पर थाना बिलकिसगंज जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 115/24 धारा 305, 331 बीएनएस के तहत अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

*अनुसंधान* थाना बिलकिसगंज में अपराध पंजीबद्ध कर मामला संवेदनशील होकर मंदिर में चोरी का होने से पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश कुमार गर्ग, अनुभाग अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा के नेतृत्व में उप निरीक्षक सलीम खान, सहायक उप निरीक्षक जगदीश धुर्वे, आरक्षक 473 रोहन कुशवाह, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 465 अक्षय देवलिया, आरक्षक 708 फैजल अहमद, आरक्षक 722 अर्पण कुल्हारे, आरक्षक 471 अजय बाखरिया की दो अलग-अलग टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए । प्रकरण में अज्ञात आरोपी होने से तत्काल तकनीकी सहायता प्राप्त कर आधार संदिग्धो को राउंडअप किया गया जिसमें संदिग्ध 01. विशाल विश्वकर्मा पिता ओमप्रकाश उम्र 32 साल निवासी ग्राम खाईखेड़ा थाना अहमदपुर जिला सीहोर हाल गांधीनगर भोपाल 02. अफजल खान पिता महबूब खान उम्र 24 साल निवासी मंडीदीप जिला रायसेन 03. आशीष प्रसाद उर्फ आशु पिता योगेंद्र प्रसाद उम्र 19 साल निवासी मंडीदीप जिला रायसेन से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि हम रेकी करते-करते बिलकिसगंज आए हुए थे जहां पर हमने मंदिर को सुनसान देखकर मंदिर की दान पेटी का ताला तोड़कर उसमें रखें रुपए चुरा लिए थे जिसे हमने आपस में बांट लिया था । उक्त प्रकरण में मुख्य आरोपी विशाल विश्वकर्मा के विरुद्ध विभिन्न थानो में चोरी,नकबजनी, लूट, अवैध हथियार रखना व शासकीय कार्य में बाधा जैसे विभिन्न अपराध पंजीबध्द है ।

*जप्त मशरूका* दान पेटी से चुराए हुए 4400 रुपए नगदी, दो एंड्राइड मोबाइल कीमती 12000 रुपए तथा एक मोटर साइकिल कीमती 70000 रुपए कुल मशरूका 86400 रुपये ।

*सराहनीय भूमिका* थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा, उप निरीक्षक सलीम खान, सहायक उप निरीक्षक जगदीश धुर्वे, आरक्षक 473 रोहन कुशवाह, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल आरक्षक 465 अक्षय देवलिया,आरक्षक 708 फैजल अहमद, आरक्षक 722 अर्पण कुल्हारे, आरक्षक 471 अजय बाखरिया तथा साइबर शाखा सीहोर का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button