थाना भैरूंदा पुलिस द्वारा चौकी लाडकुई क्षेत्र में हुई तीन चोरियों का किया खुलासा,तीनों घटनाओं में चोरी गया सामान जप्त
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
01 बालअपचारी सहित 02 आरोपी हिरासत में
*घटना विवरण-*
*प्रथम घटना-*
दिनांक 20/06/24 को फरियादी रामदीन द्वारा रिपोर्ट की गई कि कोई अज्ञात चोर दिनांक 17.06.24 की रात्रि में सिघपुर में दुकान का ताला तोड़कर किराना का सामान चोरी कर ले गया हैं।
*द्वितीय घटना-*
दिनांक 20/06/24 को फरियादी अंसार खान के कुआ सिंहपुर से एक हास पावर जलपरी मोटर दिनांक 17-18/06/24 की दरम्यानी रात्री को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने कि रिपोर्ट दर्ज करायी गयी ।
*तृतीय घटना-*
दिनांक 20/06/24 को फरियादी मुकेश प्रजापति के पान की दुकान सरकारी अस्पताल के सामने लाडकुई से दिनांक 14-15/06/24 की दरम्यानी रात्री को दुकान में घुसकर कोई अज्ञात चोर पान गुटखा व अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थीं जो तीनों घटनाओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जाकर विवेचना कार्यवाही प्रारंभ की गई थी।
*पुलिस कार्यवाही-*
विवेचना के दौरान तीनो चोरियों की लगातार हुई घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा तत्काल ही आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए थे। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग, एसडीओपी भैरूंदा अनुभाग दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी घनश्याम दांगी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थीं, जो गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर एक नाबालिक सहित 02 संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी जिनके द्वारा तीनों घटनाओं में चोरी गया सामान चुराना बताया गया। आरोपी मिथुन बरेला एवं एक बालअपचारी के बताएं अनुसार चोरी गये मसरूका को बरामद किया गया है। आरोपी मिथुन बरेला पिता लाल सिंह उम्र 19 साल निवासी सिंहपुर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से जेल वॉरंट प्राप्त होने पर जेल दाखिल कराया गया एवं बालअपचारी के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।
*गिरफ्तार आरोपी-*
1.आरोपी मिथुन बरेला पिता लाल सिंह उम्र 19 साल निवासी सिंहपुर
2.एक बालअपचारी।
*बरामद मशरुका-*
सिगरेट के बंडल, 02 शेंडिस्क कंपनी 64 GB की पेन ड्राईव, कार्ड रीडर, नगद 1100 रुपये, तेल के पैकेट, बर्तन साबुन के बंडल व अन्य किराना सामान, एक हॉर्स पावर की जल परी सार्प कंपनी की मोटर आदि सामान कुल कीमती करीबन 75,000/ हजार रुपए का जप्त किया गया हैं।
*सराहनीय योगदान*-
उक्त कार्यवाही में उनि राजेश यादव, आर 538 रितेश तोमर, आर 578 पवन चोकी लाड़कुई थाना भैरूंदा की सराहनीय भूमिका रहीं हैं।