थाना अहमदपुर ने भरमार रायफल से अङीबाजी करने वाले बदमाशो से घटना में प्रयुक्त भरमार रायफल को किया जप्त
क्राइम
थाना अहमदपुर ने भरमार रायफल से अङीबाजी करने वाले बदमाशो से घटना में प्रयुक्त भरमार रायफल को किया जप्त
मुख्य आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेने के उपरान्त भरमार रायफल जप्त करने में मिली सफलता
घटना के मुख्य आरोपी सहित 03 आरोपियों को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में जेल
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
*घटना का संक्षिप्त विवरण* –घटना का संक्षिप्त विवरण – गौरतलब है दिनांक 01.06.24 को फरियादी एलन अपनी माँ के साथ थाना अहमदपुर आ कर रिपोर्ट किया था कि मैं अपनी माँ कला बाई को जो बावनपुरादेवरा गई थी। उन्हे लेने अपनी मोटर साईकल से गया था मैं अपनी माँ कला बाई के साथ अपनी मोटर साईकिल से वापस अपने घर दुरगाँवआ रहा था जैसे ही मैं शाम करीबन 07.30 बजे दुरगाँव मोड़ पर पहुंचा वहाँ पर हमारे गाँव का आजाद उर्फ अज्जुतंवर अपने दो साथियों के साथ खड़ा था जिन्होने मेरी मोटर साईकल को रोका और अज्जु मुझसे अड़ीबाजी कर शराब पीने के लिए 5000/- रुपये मांगने लगा मैने अज्जु व उसके साथियों को पैसे देने से मना किया तो अज्जु व उसके दोनो साथीं मुझे व मेरी माँ को माँ बहन की गंदी गंदी गालियाँ देने लगे और मेरी मोटर साईकिल को अज्जु और उसके दोनो साथियों ने धक्का मार कर मुझे व मेरी माँ को मोटर साईकल सहित गिरा दिया गिरने से मुझे हल्की चोंटें आई और मेरी माँ के दाहिने पैर में चोटें आई है। और तीनों ने मेरे साथ लात घूंसों से मार-पीट करने लगे तभी वहाँ से गुजर रहे मेरे भाई संजय तंवर और रघुवीर तंवर ने मुझे अज्जु और उसके दोनो साथियों से बचाया अज्जु व उसके दोनो साथी जाते जाते मुझे बोले कि आज तो तू बच गया आईदा पैसे देने से मना किया तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगें । फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुध्द विभिन्न गम्भीर धाराओ में अपराध पंजीबध्द कर विवेचना कर अनुसंधान में लिया गया ।
प्रकरण प्रकरण की गम्भीरता के दृष्टीगत पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं अनु.वि.अधिकारी पुलिस पूजा शर्मा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेत्रत्व में अनुसंधान में आये तथ्यो एवं आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी एवं घटना में प्रयुक्त भरमार रायफल करने हेतु पुलिस टीम गठित की गई थी। आरोपीगणो को तलाश हेतु अहमदपुर पुलिस लगातार प्रयासरत थी। आरोपी अपराधी प्रवृत्ति होने से लगातार पुलिस से छुपने के लिये ठिकाने बदल रहा था । पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनिकी सहायता से दिनांक 03.06.24 को घटना के मुख्य आरोपी अज्जु उर्फ आजाद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया था ।
गौरतलब है कि अनुसंधान के दौरान इस बात के तथ्य पुलिस के सामने आये जिनमें घटना के दौरान आरोपिगणो द्वारा फरियादी एवं उसकी माँ के साथ आरोपिगणो द्वारा अङिबाजी मे भरमार रायफल का उपयोग डराने के उद्देश्य से किया गया था । प्रकरण में पूर्व में घटना का मुख्य आऱोपी अज्जू उर्फ आजाद को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया था जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल सीहोर में निरूद्ध रखा गया था जिसके द्वारा पुलिस को यह बताया था की घटना में प्रयुक्त भरमार रायफल को उसके अन्य दो फरार साथियो के द्वारा छुपाया गया या उनके अधिपत्थ में है । पुलिस द्वारा लगातार घटना के फरार अन्य दो आरोपियो की तलाश क्षेत्र में की जा रही थी जिस पर दिनांक 19.06.2024 को मुखबिर सूचना पर घटना के दो आऱोपी तेज सिह पिता प्रभुलाल गुर्जर निवासी ग्राम झिरी थाना अहमदपुर एवं कल्ला गुर्जर उर्फ राधेश्याम पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी ग्राम पाटेर थाना अहमदपुर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ पर पुलिस को बताया की घटना में प्रयुक्त भरमार रायफल पूर्व में गिरफ्तार आरोपी अज्जू उर्फ आजाद के अधिपत्थ में ही है एंव उसके सम्पूर्ण जानकारी अज्जू उर्फ आजाद के पास ही है जिससे पुलिस द्वारा अज्जू उर्फ आजाद का पुलिस रिमांड प्राप्त कर प्रकरण के मुख्य आरोपी अज्जू उर्फ आजाद से योजनाबद्ध तरीके से पूछताछ पर बताया गया की घटना दिनांक को प्रयुक्त हथियार को उसने एवं उसके साथियो द्वारा जहाँ छुपाया गया था वहाँ से अन्यत्र मेरे द्वारा छुपाया गया है आरोपी के निशादेही पर घटना में प्रयुक्त भरमार रायफल को विधिवत बरामद कर जप्त किया एवं प्रकरण में आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओ का समावेश किया गया एवं आरोपिगणो को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । आरोपिगणो के विरूद्ध पूर्व में भी अन्य धाराओ विभिन्न प्रकरण पंजीबद्ध होकर अनुसंधान में है ।
*आरोपी गणों के नामः* – 1. अज्जू उर्फ आजाद पिता अभय सिह निवासी ग्राम दुरगाव
2. तेज सिह पिता प्रभुलाल गुर्जर निवासी ग्राम झिरी थाना अहमदपुर
3. कल्ला गुर्जर उर्फ राधेश्याम पिता मांगीलाल गुर्जर निवासी ग्राम पाटेर
*जप्त शुदा मस्रुकाः* -01 नाल भरमार राइफल
*सराहनीय योगदानः*- उप निरीक्षक अविनाश भोपले थाना प्रभारी अहमदपुर, सउनि पर्वत सिह मीणा,प्रआर 597 राजेश प्रआऱ 267 मोहन गालिया, आर. 247 वीरेन्द्र सिंह, , आर. 81 राजाबाबू, आर 540 हरिओम, आर 437 निखिल, आर 675 अरवेन्द कुमार, आर 533 फरीद खान, आर 737 सत्यनारायण आर. 515 भगवान सिह, , सैनिक 184 कुमेर सिंह, सैनिक 309 कृष्णपाल सिह की सराहनीय काम रहा है ।
—-000—-