Blog

पुलिस विभाग ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च

मंगलवार,19/03/2024

पुलिस विभाग ने नगर में निकाला फ्लैग मार्च

 

एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।

आज मंगलवार को इछावर नगर में पुलिस विभाग के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। थाने से पुरानी तहसील से होते हुए बर्मा चौक, गंजीबड मार्ग से वापिस थाने की ओर निकाला गया।आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए मार्च निकाला गया।होली का त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए।लोकसभा चुनाव को देखते हुए आदर्श आचार संहिता पूरे देश में लागू है।

 

तहसीलदार रीतू भार्गव मैडम, टीआई नीता देरवाल मैडम, सब इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ढिगा, सब इंस्पेक्टर शिवलाल वर्मा, ए एस आई मनोज गिरी, प्रधान आरक्षक खुशी लाल, प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश वर्मा ,प्रधान आरक्षक रामनरेश, प्रधान आरक्षक भैरव सिंह, आरक्षक लक्ष्मी चंद ,आरक्षक नरेंद्र जाट ,आरक्षण जितेंद्र प्रजापति ,सैनिक विक्रम ,सैनिक श्री राम, सैनिक राधेश्याम, सैनिक प्रेम सागर ,सैनिक मेहरबान एवं अन्य स्टाफ फ्लैग मार्च में उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button