भैरुंदा में पुलिस ने जुए की फड़ से दबोचे आधा दर्जन आरोपी, 21,200/-रुपये किए ज़प्त
क्राइम रिपोर्ट

भैरुंदा में पुलिस ने जुएं की फड़ से दबोचे आधा 06 आरोपी, 21,200/-रुपये किए ज़प्त
सीहोर, 24 दिसंबर 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
जिला स्तर पर चल रही पुलिस की विशेष मुहिमों के तहत एसडीओपी थाना भैरुंदा, रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरूंदा घनश्याम दांगी द्वारा सभी बीट प्रभारी की अलग-अलग टीम बनाई गई। जिसमें से एक टीम को आज बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नूर खां के घर के पास मुस्लिम मोहल्ला मेें नाले किनारे कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर नूर खां के घर के पास पहुंची जहां कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है जिन्हें जिन्हें घेराबंदी पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया।
आरोपियों के कब्जे एवं फड़ से कुल 21, 200/- रुपये नगद एवं ताश के पत्ते जप्त किये गए l आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र 682/25 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
नाम पता आरोपीगण-
1.हनीफ खान पिता अजीज खान उम्र 34 साल निवासी मुस्लिम मोहल्ला भैरुंदा
2.लक्ष्मीनारायण पवांर पिता भैय्यालाल पवांर उम्र 56 साल निवासी किसान मोहल्ला भैरुंदा
3.अनवर खान पिता मो. नसीर खान उम्र 47 साल निवासी ग्राम सोठिया 4.नूर खान पिता बुद्दू शाह उम्र 50 साल निवासी मुस्लिम मोहल्ला भैरुंदा
5.अली खां पिता प्यारे खां उम्र 48 साल निवासी नीलकंठ रोड भैरुंदा 6.शाहरुख खान पिता कय्युम खान उम्र 28 साल निवासी मुस्लिम मोहल्ला भैरुंदा
ज़प्त शुदा मशरुका- 21, 200/- रुपये नगद एवं 52 ताश के पत्ते
उक्त रेड मेें प्रआर दिनेश जाट, आर लवकेश जाट, आनंद गुर्जर, विपिन जाट, रवि ठाकुर, सचिन की भूमिका उल्लेखनीय रही।



