Blog

*एक साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार*

क्राइम

दिनांक :-18/04/2024

*एक साल से फरार स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार*

सीहोर,एमपी मीडिया पॉइंट

लोकसभा चुनाव वर्ष 2024 की लगी आचार संहिता तथा लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराए जाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधिक से अधिक वारंटो की तामीली कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी, के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग तथा एसडीओपी सीहोर पूजा शर्मा के मार्गदर्शन में दिनांक 18/04/2024 को जरिये मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की करीब एक साल से फरार स्थाई वारंटी संजू उर्फ संजय कोरकू ग्राम बावङिया चोर मे आज लगे मेले में घूमने आया है तथा वह अभी अपने घर पर ग्राम बावङिया चोर में ही है । प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी थाना बिलकिसगंज उपनिरीक्षक संदीप मीणा के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर सउनि शिव प्रसाद सिमोलिया, सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक 396 परशुराम सिंह, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 829 जितेंद्र प्रजापति, आरक्षक 473 रोहन कुशवाह की टीम बनाई गई, टीम द्वारा वारंटी की तलाश हेतु ग्राम बावङिया चोर में स्थाई वारंटी संजू उर्फ संजय कोरकू की पता तलाश उसके घर पर किया तो स्थाई वारंटी संजू उर्फ संजय कोरकू पुलिस को देखकर अपने घर के पीछे वाले दरवाजे से भाग निकला जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा जाकर आर.टी. नंबर 693/19 धारा 294, 324, 506 भादवि के स्थायी वारंट में माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा ।

*सराहनीय कार्य* :- थाना प्रभारी उप निरीक्षक संदीप मीणा थाना बिलकिसगंज, सउनि शिव प्रसाद सिमोलिया, सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक 396 परशुराम सिंह, आरक्षक 488 प्रमोद गढ़पाल, आरक्षक 829 जितेंद्र प्रजापति, आरक्षक 473 रोहन कुशवाह का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button