Blog

पहचाने गए पहलगाम के आतंकी, अब पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में..

करारा जवाब देने की तैयारी

पहचाने गए पहलगाम के आतंकी,
अब पीएम नरेंद्र मोदी एक्शन मोड में..

एजेंसी : अभी तक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस हमले में कुल छह आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने इससे पहले आतंकियों के तीन स्केच भी जारी किए थे.केंद्रीय एजेंसी के सूत्रों के अनुसार, प्रतिबंधित पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के से जुड़े- द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है.

सेना के ऑपरेशन के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी है. अमित शाह उस जगह पर भी गए जहां आतंकियों ने इस कायराना हमले को अंजाम दिया था.आपको बता दें कि इस हमले में 26 लोगों की जान गई है जबकि 20 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं. आतंकियों की तलाश के लिए इलाके में सेना सघन सर्च ऑपरेशन चला रही है.

आपको बता दें कि पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी एक्शन मोड में दिख रहे हैं. उन्होंने इस हमले की सूचना मिलते ही अपने सऊदी अरब के दौरे को बीच में ही छोड़कर स्वदेश वापस लौट आए हैं. बुधवार सुबह उनका विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया. मामले की गंभीरता को समझते हुए पीएम मोदी ने बगैर कोई भी वक्त गंवाए एयरपोर्ट पर हाई लेवल बैठक की. इस बैठक सुरक्षा एजेंसियों के बड़े अधिकारियों के साथ-साथ NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे. सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी ने इस हमले में शामिल आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने और उनका साथ देने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.

पीएम मोदी ने की बैठक

पहलगाम में हुए आतंकी हमले से आहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब दौरा रद्द कर तुरंत भारत लौट आए हैं. दिल्ली पहुंचते ही एयरपोर्ट पर उन्होंने आपात बैठक बुलाई. इस अति महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव मौजूद थे. प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा से वापसी के तुरंत बाद इस उच्च स्तरीय बैठक में हमले की गंभीरता, अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और सुरक्षा रणनीतियों पर विस्तार से मंथन किया गया.

Related Articles

Back to top button