Blog
अब शासन के आदेश अनुसार राशन कार्ड धारकों को पिछले माह का राशन नहीं मिलेगा,माह के माह मे मिलेगा राशन
राशन
अब शासन के आदेश अनुसार राशन कार्ड धारकों को पिछले माह का राशन नहीं मिलेगा,माह के माह मे मिलेगा राशन
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
शुक्रवार को अनुविभागीय अधिकारी के तत्वाधान में एवं खाद्य विभाग के द्वारा तहसील परिसर में विक्रेताओं की बैठक रखी गई,उसमें बताया गया कि अब जो पिछले माह राशन लेने से जो भी हितग्राही रह जाएँगे उनको अब राशन नहीं मिलेगा।
सभी हितग्राहियों को प्रतिमाह ही राशन लेना होगा।अधिकारी ने विक्रेताओं को निर्देश दिए समय पर हितग्राहियों को बुलाकर राशन दे दिया जाए।इस मौके पर उपस्थित रहे विभागीय कर्मचारी एवं सभी विक्रेता मौजूद रहे।