25 मई से 3 जून तक रहेगा नवतपा
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
शनिवार 25 मई से नवतपा शुरू हो रहा है ये सोमवार 3 जून तक रहेगा। 25 मई को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा इसके साथ ही सूर्य अपने पूरे प्रभाव में आ जाएगा जिससे गर्मी में बढ़ोतरी होगी सूर्य जितने दिनों तक रोहिणी नक्षत्र में रहता है पृथ्वी भी उतने ही दिनों तक अत्यधिक गर्मी का अनुभव करती है यह हर साल आता है और इस दौरान 9 दिनों तक सूर्य देव उग्र रूप में रहते हैं नवतपा लगने से पहले शुक्रवार 24 माई को 42 ,43 डिग्री के पर इछावर ब्रिजिशनगर फागियां क्षेत्र के आसपास तापमान अधिक तापमान होने के कारण कुछ लोग घर से नहीं निकल रहे हैं और जो लोग घर से निकल रहे हैं वह लू और गर्म हवा की चपेट में आ रहे हैं।
25 मई से मौसम में भारी बदलाव होने की आशंका जताई जा रही है। 25 मई से 3 जून तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी वजह ये है कि 25 मई 2024 के दिन से नवतपा की शुरुआत हो जाएगी। नवतपा नौ दिन होते हैं, जिसमें सूर्य अपना कहर बरपाते हैं। इन दिनों में तपती गर्मी पड़ती है। इस दौरान सूर्य और धरती के बीच की दूरी कम हो जाने की वजह से धरती पर सूर्य का तेज बहुत अधिक महसूस होता है।
नवतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के बाद सूर्य देव धरती के नजदीक आ जाते हैं। इसकी वजह से भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है। इस बार नवतपा तपने से अच्छी बारिश होने की संभावना है।
हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल ज्येष्ठ महीने के शुरुआत में नवतपा लग जाते हैं। नवतपा 15 दिनों का होता है, लेकिन शुरू के 9 दिन सबसे अधिक गर्मी पड़ने की वजह से इसे नवतपा कहा जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह नक्षत्र 15 दिन का रहता है। लेकिन, शुरू के 9 दिन नवतपा कहलाते हैं। इन दिनों में तापमान सबसे अधिक रहता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण के नजरिए से मई के आखिरी हफ्ते में सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी सबसे कम हो जाती है। सूर्य की किरणें इन दिनों सीधे धरती पर पड़ती हैं। इसलिए गर्मी इन दिनों में सबसे अधिक होती है।नवतपा के दौरान सूर्यदेव अपनी प्रचंड मुद्रा में होते हैं। ऐसे में सभी को सूर्य की आराधना करनी चाहिए।