Blog

: सरपंच-सचिवों की सील और जाली दस्तखत कर होमलोन का अवैध धंधा करने वाला अंतिम फरार ईनामी आरोपी भी गिरफ्तार

क्राइम रिपोर्ट

 सरपंच-सचिवों की सील और जाली दस्तखत कर होमलोन का अवैध धंधा करने वाला अंतिम फरार ईनामी आरोपी भी गिरफ्तार

भैरुंदा,23 जुलाई 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

थाना भैरुंदा अंतर्गत ₹3000/ का फरार ईनामी बदमाश अनुरोध तावरे पिता लोक प्रसाद तावरे निवासी बैतूल गिरफ्तार,
इसके पहले तीन आरोपी हर्ष परमार,योगेश उईके, राजा उर्फ सुरेश मालवीय को गिरफ्तार किया जा चुका है।

यह है पूरा मामला

एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि वर्ष 2024 में AVIOM इंडिया हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के लोन अधिकारी हर्ष परमार एवं कंपनी के अन्य लोगों द्वारा होमलोन दिलाने के लिए फर्जी तरीके से ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिवों की सील बनाकर एवं जाली दस्तखत कर ग्रामीणों को लोन दिया जाता था। जिसका प्रकरण विभिन्न धाराओं के तहत थाना भैरुंदा में कायम हुआ था।

विवेचना के दौरान तीन आरोपी को तो पुलिस ने धर दबोचा था लेकिन अनुरोध तावरे फरार हो गया था। ₹3000/ के इस फरार ईनामी को 22 जुलाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
उक्त कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर राजेश यादव,हेड कॉस्टेबल लोकेश,मुकेश एवं साइबर सेल सीहोर की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button