
सीहोर मे धूमधाम से मनाया गया महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव।
—————–
भव्य चल समारोह का आयोजन भी किया गया।
—————–
सीहोर से राजेश शर्मा
महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर सीहोर मंडी स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर में समाज द्वारा धूमधाम से महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सुबह से ही सभी समाज जन श्री शांतिनाथ जैन मंदिर पहुंचने लगे थे। जहां से चल समारोह के साथ भगवान की प्रतिमा को रथ में सजा कर भव्य चल समारोह निकाला गया।
चल समारोह में समाज के युवा महावीर स्वामी के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे।
वहीं महिलाएं डांडिया नृत्य करते हुए चल रही थी।
चल समारोह का समापन मंडी स्थित शांतिनाथ श्वेतांबर जैन मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ।
जहां पर महावीर स्वामी का गुणानुवाद किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा,

विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर एवं शिक्षाविद गणेश तिवारी उपस्थिति थे।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष रुप में आध्यात्मिक गुरु हरिभाई तिवारी जी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में नगर पालिका सीहोर की स्वच्छता एम्बेसडर यशिका सरकार
ने अपने अनोखे अंदाज में अर्थ सहित नवकार मंत्र का उच्चारण किया जिसकी सभी लोगों ने सरहाना की।
जैन समाज के बालक बालिकाओं ने भी महावीर स्वामी जीवन चरित्र पर संक्षेप में अपने विचार व्यक्त किये।
जिसमें प्रमुख रूप से जय नाहटा, युवान गांधी, उत्सव गांधी, हार्दी जैन,हीरल श्री श्री माल ने प्रभु महावीर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला।
समाज की ओर से रवि श्री श्रीमाल,
सोनाली श्री श्री माल, मिहिका श्री श्री माल, राजुल शाह, लता गोलेछा, मीनल गांधी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
सभी प्रतिभागियों को नवकार सेवा महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया।
मंदिर में सुंदर सजावट के लिए प्रभा शाह, पूनम शाह, दीपीका शाह, सृष्टि ठाकुर को महिला मंडल की ओर से सम्मानित किया गया।
अंत में सामूहिक स्वामी वात्सल्य के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा ने कहा कि, जैन समाज के कार्यक्रम में आकर मुझे आंतरिक खुशी का अनुभव होता है। भगवान महावीर ने हमे अहिंसा और सत्य के रास्ते पर चलना सिखाया है जिसे हमें जीवन में अनुसरण करना चाहिए।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि विश्व में जैन समाज विकसित समाज के रूप में जाना जाता है। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण की बधाई सबको देते हुए उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रयास हम सब करें ईश्वर एसी शक्ति प्रदान करें।
शिक्षाविद गणेश तिवारी ने कहा कि
सामर्थवान और हर प्रकार से सक्षम होने के बाद हमारे मन में सभी प्राणियों के प्रति दया करुणा और क्षमा के भाव है तो हम सच्चे अर्थों में भगवान महावीर स्वामी के मार्ग पर चलने वाले हैं।
