बिस्कुट देने के बहाने बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्राइम
बिस्कुट देने के बहाने बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपी को भेजा जेल
सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट
दिनांक 15.9.2024 को फरियादिया निवासी ग्राम खमरिया सीहोर ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट किया कि उसके गांव का केदार सिंह मेवाडा पिता मोर सिंह मेवाडा उम्र 40 साल निवासी ग्राम कमलिया ने उसकी पोती जो की मानसिक विक्षिप्त होकर जिसकी उम्र 8 साल है बिस्किट देने के बहाने अपने साथ बहला फुसला कर अपने घर पर ले गया वह उसके साथ दुष्कर्म किया रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया तथा मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनोज मालवीय के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । गठित टीम ने आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर मेडिकल उपरांत न्यायालय पेश किया जहाँ से माननीय न्यायालय ने आरोपी को जेल भेजा गया।
सराहनीय भूमिका
प्रभारी उप निरीक्षक मनोज मालवीय ,उप निरीक्षक किरण राजपूत, उप निरीक्षक लोकेश सोलंकी, आरक्षक हरिओम परमार, आरक्षक हमीर की रही।