Blog

किसान न्याय यात्रा का आगाज,पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल बने रायसेन के प्रभारी

किसान न्याय यात्रा

किसान न्याय यात्रा का आगाज,पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल बने रायसेन के प्रभारी

सीहोर राजेश माँझी,एमपी मीडिया पॉइंट

सीहोर। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के निर्देश पर 20 सितंबर से प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित होने वाली कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा को लेकर जिला प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व विधायक शैलेन्द्र पटेल को किसान न्याय यात्रा का रायसेन क्षेत्र का प्रभारी बनाया गया है, इससे पहले वह उप चुनाव के प्रभारी भी है।

ये जिला प्रभारी जिलों में होने वाली कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा के लिए जिला कांग्रेस स्तर के सभी पदाधिकारी, आम जनों और स्थानीय किसानों से संपर्क और समन्वय स्थापित कर यात्रा को सफल और प्रभारी बनाने के दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस मौके पर अब प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने पटेल को रायसेन का प्रभारी बनाया गया है। किसानों के मुद्दों पर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ आंदोलन करने वाले पटेल को प्रभारी बनाए जाने पर क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने प्रदेशाध्यक्ष पटवारी का आभार व्यक्त करते हुए पटेल को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button