Blog

दूध पर आश्रित कल्याणपुरा धाकड़।फिर भी नही हो रहा उद्धार।

पेयजल समस्या

दूध पर आश्रित कल्याणपुरा धाकड़।फिर भी नही हो रहा उद्धार।

पेयजल समस्या से पिछले दो दशकों से गुजर रहा गांव।

 

एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।

 

इछावर ब्लाक की ग्राम पंचायत कल्याणपुरा धाकड़ में वहा के रहवासियों को शासन की योजनाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है जब गुरुवार को एमपी मीडिया पॉइंट की टीम ने दौरा किया तो कल्याणपुरा धाकड़ पंचायत के बद से बदतर हालत सामने आए। बता दे की इछावर ब्लाक में पिछले वर्ष से 7 पंचायत नई स्थापित की गई थी जिसमे एक कल्याणपुरा धाकड़ भी शामिल है।यह वह पंचायत अकेली है जो सरकार के योजनाओं पर आधारित है।क्योंकि इस पंचायत के पास यहां के रहवासियों के पास परवरिस का कोई अन्य साधन उपलब्ध नहीं है।बुजुर्ग बताते है की इस ग्राम में सिर्फ दुग्ध उत्पादन ही सभी घर और घरों का एक मात्र साधन है।वर्तमान में यहां के घरों से उत्पादित हुआ दुग्ध सायकल मोटर सायकल पैदल चलकर इछावर में स्थित दुग्ध डेयरीयो में बेचा जाता है और उसी के माध्यम से परिवार का भरण पोषण चलता है ग्रामीण बताते है की यह दो दशक पेयजल पुरानी समस्या है सभी जनप्रतिनिधि चाहे वह कांग्रेस के हो चाहे भाजपा के हो उनको भी लगातार अवगत कराते आए लेकिन किसी भी प्रकार का आश्वासन नही मिला

Related Articles

Back to top button