
नर्मदा नदी में नाव डूबी, एक व्यक्ति लापता, तीन तैर कर निकले बाहर..
भैरुंदा, 20 अगस्त 2025
राकेश कटारे
भैरुंदा थानांतर्गत डिमावर में नाव डूबने का समाचार है। इस हादसे को लेकर मिली प्रारंभिक जानकारी अनुसार नाव में चार मजदूर सफर कर रहे थे।
जैसे ही नाव डूबने लगी मजदूरों ने छलांग लगा दी, बताया जा रहा है कि तीन मजदूर तो तैर कर किनारे लग गए, लेकिन एक व्यक्ति कूदते समय जल्दबाजी में नाव के किसी पार्टस् से टकरा गया। चोटिल हो जाने के कारण तैरने में असमर्थ हो गया और बह गया।
लोगों ने घटना की जानकारी थाना भैरुंदा को दी। सूचना पर बचाव दल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। कुछ समय बाद एसडीआरएफ की टीम पहुंची जिसनें बचाव कार्य के लिये कमान संभालते हुए रेस्क्यू आपरेशन शुरु कर दिया।
थाना प्रभारी जीएस दांगी ने बताया कि सूचना के तुरंत बात बचाव दल गठित कर दिया गया था। आज सुबह ग्राम डिमावर थाना भैरूंदा जिला सीहोर में रेत निकलते समय एक किश्ती डूबी जिस में कार्य कर रहे 4 मजदूर में से एक मजदूर की डूब जाने की खबर है। 3 मजदूर सुरक्षित हैं फिलहाल एक मजदूर लापता हैं। पुलिस एवं एसडीआरफ की टीम के द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।