Blog

जनपद पंचायत इछावर से संबंधित ग्राम पंचायत चैनपुरा में उजागर हुई भारी धांधलाई

धांधलाई

जनपद पंचायत इछावर से संबंधित ग्राम पंचायत चैनपुरा में उजागर हुई भारी धांधलाई

ग्राम पंचायत कार्यालय के नही खुलते ताले।

इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट

हम बानगी प्रस्तुत कर रहे है इछावर ब्लाक के ग्राम पंचायतों की यहां सबसे पहले जिक्र होता है ग्राम पंचायत चैनपुरा का जहां के निवासी सरकारी की योजनाओ के लाभ से वंचित है क्योंकि सरपंच ,सचिव,रोजगार सहायक तक कार्यालय में उपस्थित नही होते।

जब एमपी मीडिया पॉइंट की टीम ने ग्राम पंचायत चैनपुरा का दौरा किया तो ग्रामीणों ने अपनी तमाम समस्याओं को मीडिया के सामने रखा और कहा की हमे तो यहां तक का भी पता नही की शासन हमारे लाभार्थ कौन कौन सी योजनाएं संचालित किए हुए है। थोड़ी थोड़ी मुसीबतों को लेकर जब हम पंचायत कार्यालय में पहुंचते है तो अक्सर हमे वहा ताले ही डले हुए मिलते है।

जानकारी पश्चात यही सुनने को मिलता है की इछावर में मीटिंग है सभी वहा गए हुए है।जबकि मीडिया की टीम ने तपतीश की तो पाया की किसी तरह की कोई मीटिंग का आयोजन इछावर में नही किया गया था। सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर पंचायत कर्मी जाते कहा है। ना तो मुख्यालय पर रहते है और ना ही उनकी उपस्थिति इछावर में दर्ज होती है। दबे स्वर में ग्रामीणों ने बताया की सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाने के वास्ते हमसे यह कह कर की हमे भी लेना देना पड़ता है,पैसा वसूला जाता है।जबकि पुख्ता जानकारी मीडिया के पास है की उच्चाधिकारियों तक किसी भी प्रकार का लेन देन नही होता।ग्रामीण धर्म भंडारी,मेहरबान सिंह आदि का कहना है की संबंधित विभाग कायदे से पूरे मामले की जॉच करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करे।

यह कहते है आधिकारी
वैसे आज तो मीटिंग थी जनपद में लेकिन पंचायत भवन के ताले क्यों नही खुले इसकी जाँच की जाएगी और ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ दिलाया जाएगा।

शिवानी मिश्रा,सीईओ जनपद पंचायत इछावर

Related Articles

Back to top button