
बुधनी : हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत विशाल बाइक रैली का आयोजन
बुधनी, 12 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट
“हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता ” अभियान के तहत बुधनी क्षेत्र में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और स्वतंत्रता का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है
रैली में एसडीएम दिनेश तोमर , एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा ,थाना प्रभारी डी.एस.पी. चैन सिंह रघुवंशी, नगर पालिका सीएमओ संतोष रघुवंशी जनपद सीईओ दिनेश जैन , शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।
बाइक रैली का शुभारंभ दशहरा मैदान से हुआ, जो टीटीसी होते हुए नगर के मुख्य मार्गों, महाराणा प्रताप चौराहा से गुजरते हुए पुनः दशहरा मैदान पर संपन्न हुई। समापन अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता, देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया।
इस गौरवमयी आयोजन में विभिन्न विभागों के लगभग 300 कर्मचारी भागीदार बने और “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।