इछावर : मां दुर्गा विसर्जन का आयोजन एवं दशहरा पर्व पर धरावण के पुतले का किया दहन
इछावर, एमपी मीडिया पॉइंट
मां दुर्गा का नवरात्र शरदीय त्योहार 12 माह में एक बार आता है जिसे श्रद्धालु बड़े धूमधाम से मनाते हैं हर ग्राम में प्रतिमा बिठाते हैं मां दुर्गा की प्रतिमा 9 दिन हवन पूजन महा आरती एवं कन्या भोजन एवं भंडारा के उपरांत ग्राम में ढोल नगाड़े एवं डीजे के साथ जुलूस एवं चल समारोह निकल गया मां दुर्गा उत्सव समिति सदस्यों के द्वारा उसके बाद हुआ मां दुर्गा का विसर्जन हुआ इन स्थलों पर फांगिया तालाब गुराडी, ब्रिजिश नगर, पटरा नदी ,कोलार नदी कालिया देव ,सीप नदी एवं नर्मदा नदी आदि स्थलों पर भक्तों ने मां दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया इन ग्राम में बिजीशनगर,फागिया, गुराडी ,नादान ,कनेरिया बावरिया चोर, बोरदी कला आदि ग्राम के भक्तों ने इस मौके पर ग्राम जन प्रतिनिधि एवं मां दुर्गा उत्सव समिति के समस्त सदस्य एवं कई कई भक्तों जनो एवं ग्रामीण जन महिला पुरुष सहित उपस्थित है विसर्जन को आयोजन में
उसके बाद विजयदशमी दशहरा पर्व पर आसत्य पर सत्य की जीत को लेकर रावण का दहन किया गया!
इछावर नगर में धूमधाम से चल समारोह निकाले गए वहीं दशहरा मैदान रावण पुतले का दहन किया गया!