Blog

सीहोर : जब कटोरा हाथ लिए कलेक्ट्रेट आफिस पहुंचे कांग्रेसी..

प्रदर्शन/ज्ञापन

सीहोर(एमपी), 28 अगस्त 2025
एमपी मीडिया पॉइंट

जिला मुख्यालय पर कांग्रेस पार्टी ने जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में गुरुवार को प्रभावी प्रदर्शन किया।

कांग्रेस पार्टी ने किसानों की विभिन्न समस्याओं से शासन को न केवल अवगत कराया बल्कि यहां तक चेतावनी दे डाली कि हमारी मांगों का समय रहते निराकरण नहीं किया गया तो भविष्य मे आंदोलन का रुख अख्तियार करना हमारी मजबूरी बन जाएगा।

फसल बीमा राशि, खाद की किल्लत और 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ अलग तरीके से अपना विरोध दर्ज कराया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय बस स्टैंड से जुलूस की शक्ल में कांग्रेस नेता,कार्यकर्ता कलेक्टर कार्यालय तक पहुंचे।

देखने में आया कि कार्यकर्ताओं के हाथों में कटोरा था जो खाद और बीमा राशि की भीख मांगने की ओर इंगित कर रहा था।

नारेबाजी के बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
जिसमें कहा गया है कि किसानों को फसल बीमा राशि और खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। हमारी मांग है कि तुरंत बीमा राशि दी जाए, खाद की उपलब्धता सुनिश्चित हो और 27 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाए। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, कांग्रेस पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिले के पूर्व विधायक शैलेंद्र पटेल, राजाराम पहलवान व कांग्रेस नेताओं के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

राजेश शर्मा

राजेश शर्मा मप्र से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिंदी दैनिक अख़बारों- दैनिक भास्कर नवभारत, नईदुनिया,दैनिक जागरण,पत्रिका,मुंबई से प्रकाशित धर्मयुग, दिनमान के पत्रकार रहे, करीब पांच शीर्ष इलेक्ट्रॉनिक चैनलों में भी बतौर रिपोर्टर के हाथ आजमाए। वर्तमान मे 'एमपी मीडिया पॉइंट' वेब मीडिया एवं यूट्यूब चैनल के प्रधान संपादक पद पर कार्यरत हैं। आप इतिहासकार भी है। श्री शर्मा द्वारा लिखित "पूर्वकालिक इछावर की परिक्रमा" इतिहास एवं शोध पर आधारित है। जो सीहोर जिले के संदर्भ में प्रकाशित पहली एवं बेहद लोकप्रिय एकमात्र पुस्तक में शुमार हैं। बीएससी(गणित) एवं एमए(राजनीति शास्त्र) मे स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त करने के पश्चात आध्यात्म की ओर रुख किए हुए है। उनके त्वरित टिप्पणियों,समसामयिक लेखों,व्यंगों एवं सम्पादकीय को काफी सराहा जाता है। सामाजिक विसंगतियों, राजनीति में धर्म का प्रवेश,वंशवाद की राजसी राजनिति जैसे स्तम्भों को पाठक काफी दिलचस्पी से पढतें है। जबकि राजेश शर्मा खुद अपने परिचय में लिखते हैं कि "मै एक सतत् विद्यार्थी हूं" और अभी तो हम चलना सीख रहे है..... शैलेश तिवारी

Related Articles

Back to top button