घनश्याम मीणा पंचायत सचिव पंचायत ब्रिजिशनगर हुए सम्मानित।
प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मान।
एमपी मीडिया पॉइंट इछावर के लिए राजेश माँझी की रिपोर्ट।
जनपद पंचायत इछावर के अन्तर्गत 77 पंचायत आती है।इनमे से एक ग्राम पंचायत ब्रिजिशनगर के पंचायत सचिव घनश्याम मीणा को किया सम्मानित। मनरेगा योजना का लेबर बजट 2023-24 का 100 प्रतिशत पूर्ण करने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी इछावर शिवानी मिश्रा द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया सम्मानित।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) 100 दिन की रोजगार की गारंटी के तहत् घनश्याम मीणा पंचायत सचिव पंचायत ब्रिजिशनगर को सराहनीय कार्य के लिए पुरुस्कृत किया गया।जनपद पंचायत इछावर में सम्मानित किया गया।
जनपद कार्यालय इछावर में समस्त जनपद के पधाधिकारी,कर्मचारी एवं अन्य पंचायतों के सचिव उपस्थित रहे।