Blog

10 करोड़ लागत से इछावर में बनेगा गीता भवन

नगर परिषद् इछावर

10 करोड़ लागत से इछावर में बनेगा गीता भवन

इछावर राजेश माँझी, एमपी मीडिया पॉइंट

इछावर नगर के साहित्य प्रेमियों की वर्षों पुरानी मांग को मूर्त रूप देने के लिए नगर में 10 करोड़ रुपए की लागत से सर्व सुविधा युक्त संस्कृत भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसे गीता भवन का नाम दिया गया है। नगर परिषद द्वारा शुक्रवार को गीता भवन निर्माण के संबंध में परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित सभी पार्षदों द्वारा प्रस्ताव पास कर शासन को भेजा है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सर्व सुविधायुक्त वैचारिक अध्ययन केंद्र के रूप में गीता भवन का निर्माण करना है।

गीता भवन निर्माण का उद्देश्य समाज
में पठन-पाठन की रुचि को जागृत करना है। 500 व्यक्तियों के बैठने की होगी क्षमताः नगरी निकायों के स्तर पर साहित्यिक सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए स्थान की उपलब्धता प्रदान करना है। इछावर नगर परिषद क्षेत्र में भी आधा एकड़ क्षेत्र में गीता भवन का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पुस्तकालय 500 व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था वाला सभागार और समुचित पार्किंग की व्यवस्था होगी। इस मांगलिक भवन के निर्माण की राशि 10 करोड़ रूपए अनुमानित है। नगर परिषद अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा ने संबंध बताया कि परिषद द्वारा प्रस्ताव पास कर शासन को गीता भवन निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजा है।

Related Articles

Back to top button