Blog

लाड़कुई क्षेत्र में वन विभाग की कार्रवाई,भैरूंदा रोड से पिकअप वाहन में अवैध रूप भरी सागौन जब्त, आरोपी भी गिरफ्तार

कार्यवाही

लाड़कुई क्षेत्र में वन विभाग की कार्रवाई,भैरूंदा रोड से पिकअप वाहन में अवैध रूप भरी सागौन जब्त, आरोपी भी गिरफ्तार

राजेश माँझी सीहोर, एमपी मीडिया पॉइंट

वन मंडल अधिकारी मगन सिंह व वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रकाश उइके ने बताया कि जांच दल में शामिल वनपाल डीएस भावर, शरद रंजन, कार्यवाहक वनपाल अमर सिंह रावत, वनरक्षक यशवंत गोयल ने यह कार्रवाई की है। उन्हें सूचना मिली थी कि कोसमी से भैरूंदा मार्ग पर सागौन की तस्करी हो रही है। टीम ने ग्राम बिजला हनुमान मंदिर के पास पिकअप वाहन को रोककर तलाशी ली। उसमें चटपट भरी मिली।

वाहन चालक दीपक पवार पिता मोतीलाल पवार निवासी वार्ड 8 गांधी चौक भैरूंदा को पकड़ा। उसने टीम ने वाहन एमपी 04gb 6727 और सागौन को अपने कब्जे में लिया। आरोपी को भी वन परिक्षेत्र कार्यालय लाड़कुई लेकर आए। गाड़ी से 14 नग सागौन करीब 900 घन मीटर लकड़ी जब्त की। लकड़ी और वाहन की कीमत करीब आठ लाख रुपए आंकी गई है। टीम ने आरोपी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

वाहन चालक दीपक पवार पिता मोतीलाल पवार निवासी वार्ड 8 गांधी चौक भैरूंदा को पकड़ा। उसने टीम ने वाहन एमपी 04gb 6727 और सागौन को अपने कब्जे में लिया। आरोपी को भी वन परिक्षेत्र कार्यालय लाड़कुई लेकर आए। गाड़ी से 14 नग सागौन करीब 900 घन मीटर लकड़ी जब्त की। लकड़ी और वाहन की कीमत करीब आठ लाख रुपए आंकी गई है। टीम ने आरोपी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button