Blog

महाकाल के गर्भगृह में लगी आग

आगजनी

महाकाल के गर्भगृह में लगी आग

पुजारी समेत 13 झुलसे भस्म आरती के दौरान गुलाल डालने से भड़की आग

एमपी मीडिया पॉइंट एजेंसी

उज्जैन के ज्योर्तिलिंग महाकालेश्वर मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई।पुजारी समेत 13 लोग झुलस गए।बताया जा रहा है की आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की ।मंदिर में इस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे।सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे।

घायल सेवक ने बताया की आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाला,गुलाल दीपक पर गिरा। संभवतः गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई।

उधर,रंग गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए फ्लैक्स लगाए गए थे। फ्लैक्स ने भी आग पकड़ ली।कुछ लोगो ने फायर से काबू पाया। एक्सस्टीगिश्वर से आग पर काबू पाया।लेकिन,तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी,विकास,मनोज,सेवाधारी आनंद,कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए।

Related Articles

Back to top button